छत्तीसगढ़राजनीति

जांजगीर-चांपा जिले में इंटक प्रदेशाध्यक्ष दीपक दुबे की शिकायत पर पीएमजीएसवाय सड़कों की 12 जुलाई को होगी जांच

जांजगीर-चांपा जिले में इंटक प्रदेशाध्यक्ष दीपक दुबे की शिकायत पर पीएमजीएसवाय सड़कों की 12 जुलाई को होगी जांच

शक्ति से संवाददाता कन्हैया गोयल की खबर

सक्ती-भारतीय राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष दीपक दुबे ने बताया है कि पीएमजीएसवाय अंतर्गत जिला जांजगीर चाम्पा के बलौदा विकासखंड में निम्न स्तर घटिया सड़क निर्माण पर रोक लगा, भुगतान रोक ठेकेदार को ब्लैक लिस्ट कर कार्यपालन अभियंता पर दंडात्मक कार्यवाही कर जांच टीम गठन कर जांच करवाने की मांग किया गया था,
जिस पर मुख्यमंत्री एवं ग्रामीण विकास मंत्री की अनुशंसा पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी ग्रामीण विकास अभिकरण द्वारा अधिक्षण अभियंता संजय शर्मा के अधोहस्ताक्षर पर जांच अधिकारी हेतु 12 जुलाई को भेजा जा रहा है,उनके साथ संयुक्त जांच टीम आ कर सड़को की जांच करेंगे, शिकायतकर्ता इंटर प्रदेश अध्यक्ष श्री दुबे ने बताया कि पी.एम.जी.एस.वाई द्वारा निर्माण एजेंसियों के माध्यम से जिले के बहुत से स्थानों पर करवाया गया नव निर्माण सड़क एवं रिपेरिंग जीर्णोद्धार कार्य हुए हैं,जो कुछ माह में ही उधड़ने एवं धसने लगी है,तथा खनिज संपदा का भी अवैध उत्खनन कर उपयोग में लाई जा रही हैं, वर्तमान में बलौदा विकासखंड अंतर्गत बलौदा से पहरिया,हरदी विशाल से पहरिया एवं चांदी पहाड़ से लछनपुर तक नए सड़क की निर्माण हो रहा है,एवम निर्माण में सड़क चौड़ीकरण मुरुम की जगह मिट्टी को बिना रोलिंग किये बिछाया जा रहा है | पुल पुलिया के निर्माण में सीमेंट रेत गिट्टी का सही मापदंड में नही है,लगने वाले छड़ भी निर्धारित मात्रा में नही है,साथ ही नव निर्माण सड़को एवं कार्यरत श्रमिको को उच्च कुशल,कुशल,अर्धकुशला, अकुशल, की श्रेणी में न्यूनतम वेतन भुगतान नही कर कार्य समय से अधिक 12 घण्टा तक कार्य लेकर उसके ओवर टाइम भी नही देते हुए न्यूनतम मजदूरी एक्ट, 1948 (Minimum Wages Act,1948) के उलंघन करते हुए श्रमिको को कर्मचारी भविष्य निधि अधिनियम 1952 एवं ई.पी.एफ पेंशन स्कीम एक्ट 1952 के लाभ नही दीया जा रहा है| महिला श्रमिको को समान काम समान वेतन अधिनियम 1976 के तहत वेतन नही देते हुवे श्रमिको को महीना के 4 दिवस की छुट्टी भी नही दी जा रही है

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button