छत्तीसगढ़राजनीति

डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी व जननेता रोशनलाल अग्रवाल की स्मृति में कांदागढ़ में हुआ बृहद पौधरोपण

डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी व जननेता रोशनलाल अग्रवाल की स्मृति में कांदागढ़ में हुआ बृहद पौधरोपण

पूर्व प्रदेश महामंत्री गिरधर गुप्ता ने पौधरोपण कर कार्यकर्ताओं का किया मार्गदर्शन

युवा ब्रिगेडगौतम अग्रवाल के नेतृत्व में 40 किमी, मोटर सायकिल रैली निकाल कर किया गया जागरूकता संदेश

शक्ति से संवाददाता कन्हैया गोयल की खबर

सक्ती-भारतीय जनता किसान मोर्चा जिला महामंत्री व स्थानीय जनपद सदस्य गौरांग साव एवं पुसौर मंडल भाजपा परिवार द्वारा भाजपा के संस्थापक श्रद्धेय डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी एवं जननेता स्व. रोशनलाल अग्रवाल की स्मृति में 11 जुलाई, रविवार को कांदागढ़ प्राथमिक शाला परिसर में वृहद पौधरोपण कार्यक्रम किया गया। जिसमे लगभग 200 फलदार एवं छायादार पौधे लगाए गए है। इस अवसर पर भाजपा के पूर्व प्रदेश महामंत्री गिरधर गुप्ता, युवा ब्रिगेड गौतम अग्रवाल, पूर्व सभापति सुरेश गोयल, पूर्व जिला महामंत्री गुरविन्दर सिंह घई,अफरोज डायमंड, महेश कंकरवाल, जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि द्वय प्रमोद गुप्ता, खेमराज नायक, सरिया नगर पंचायत अध्यक्ष स्वप्निल स्वर्णकार, उपाध्याय अरुण सराफ, सरिया पूर्व मंडल अध्यक्ष गोविंद अग्रवाल स्थनीय पुसौर भाजपा मंडल महामंत्री द्वय संजय षडंगी व सुरेंद्र जेना पूर्व मंडल अध्यक्ष ईश्वर गुप्ता, रोहित साव, मनीष अग्रवाल सूर्यकांत त्रिपाठी, जगन्नाथ प्रधान, आकाश गुप्ता, संजय सिंह, ललित गुप्ता सहित अनेकों पदाधिकारियों की गौरवशाली उपस्थिति में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम का कुशल मंच संचालन भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा जिला उपाध्यक्ष व पूर्व पुसौर मंडल महामंत्री मनोरंजन साहू ने आकर्षक व रोचकता के साथ किया,भाजपा युवा ब्रिगेट गौतम अग्रवाल ने समस्त कार्यकर्ताओं, पदाधिकारियों एवं साथियों सहित उपस्थित आम कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि हम पौधे लगाएं और उसे पूरी जिम्मेदारी के साथ बचाना है। हम सब लोग 10-10 पौधे रोपित कर आने वाली पीढ़ी के लिए उदाहरण स्थापित करें ताकि इस प्रेरणा लेकर वो भी इस परंपरा को आगे बढ़ाएंगे,पितातुल्य पूर्व प्रदेश महामंत्री गिरधर गुप्ता ने डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जीवनी व कृतित्व पर प्रकाश डाला साथ ही जननेता रोशनलाल अग्रवाल जी के साथ बिताए पल को नम आंखों से साझा भी किया। कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि आज पर्यावरण संतुलन के लिए पौधरोपण बहुत जरूरी है। रायगढ़ जिला औद्योगिक जिला का हब बन चुका है। जिसके कारण पर्यावरण बहुत तेजी से प्रदूषित हो रहा है। आज हम जागरूक नही हुए तो बहुत देर हो जाएगी। शुद्ध हवा का मोहताज हो जाएंगे। अधिक से अधिक वृक्षारोपण कर के ही पर्यावरण को संरक्षित किया जा सकता है और जनसहभागिता के माध्यम से वृक्षारोपण जैसे वृहद कार्यक्रम को सफल बनाया जा सकता है,पूर्व जिला महामंत्री गुरविन्दर सिंह घई ने अपने संबोधन में लगाये जा रहे पौधो को सरंक्षण करने पर बल दिया। कार्यकर्ताओं का उत्साहवर्धन करते हुए उनका मार्गप्रशस्त किया। उन्होंने जननेता रोशनलाल के बताए मार्ग पर चलते हुए जनसरोकार के कार्य मे सक्रिय उनके सुपुत्र गौतम अग्रवाल को बधाई व शुभकामनाएं दी,मोटरसाइकिल रैली निकाल कर जागरूकता का दिया संदेश,युवा ब्रिगेड गौतम अग्रवाल के आह्वान पर कार्यकर्ताओं ने रायगढ़ स्थित सुश्री होटल से बाइक रैली प्रारम्भ कर कोड़ातराई होते हुए बोरोडिपा, पुसौर, ओडेकेरा, मचिदा, तुरंगा, त्रिभोन, कोड़पाली, महलोई, छपोरा से कांदागढ़ बढ़ी संख्या में लोगो को जागरूक करते पहुँचे। इनके द्वारा रास्ते में उदघोष, जयकारे से लोगो को संदेश दिया जा रहा था। अंचल भ्रमण सहित रायगढ़ से कंदागढ़ लगभग 40 किमी की लंबी बाइक रैली निकाला। रैली को सफल बनाने रायगढ़ के युवा कार्यकर्ताओं के साथ कोड़ातराई, बोरोडिपा और पुसौर बाजार चौक में बढ़ी संख्या में मोटरसाइकिल के साथ शामिल हुए,अंचल के सरपंचों द्वारा किया गया पौधरोपण,कांदागढ़ में आयोजित वृहद पौधरोपण कार्यक्रम में अंचल के सरपंचों व उनके प्रतिनिधियों द्वारा बड़ी उत्साह से भाग लिया। जिसमे लोहाखान ग्राम पंचायत से प्रमोद गुप्ता, कठानी ग्राम पंचायत से राधेश्याम गुप्ता, कंदागढ़ ग्राम पंचायत स फकीर प्रधान, बाघाडोला ग्राम पंचायत से लेकर देहरी, एकताल ग्राम पंचायत से हिमांशु चौहान, व देवलसुर्रा ग्राम पंचायत से रघुनाथ कौंध ने अपना प्रतिनिधित्व करते हुए उनके द्वारा पौधे रोपे गए वही उसे बचाने का भी स्थानीय पंचो को लेने के लिए आग्रह किये है। उन्होंने युवा नेता गौतम अग्रवाल के जनसरोकार के कार्य से प्रेरित होकर उनके साथ कदम से कदम मिलाकर पुनीत कार्य में सहयोग करने की बात कहीं,लोइंग, सरिया, कोड़ातराई, सूपा, महका सहित पुसौर के निष्ठावान कार्यकर्ताओं ने भी रोपे पौधे,उक्त पौधरोपण कार्यक्रम में लोइंग, सरिया, कोड़ातराई, सूपा, महका सहित पुसौर के पदाधिकारियों व निष्ठावान कार्यकर्ताओं ने अपनी योगदान देते हुए एक-एक पौधे रोपते हुए जनता को संदेश देते हुए कहा कि आज समय की मांग है एक पौधा रोपना जरूरी है। साथ ही उसे बचाना भी। उन्होंने स्थानीय कार्यकर्ताओ का उत्साह बढ़ाने और पर्यावरण के महत्व को ध्यान में रखकर अपना उपस्थिति दी,जनप्रतिनिधि व वरिष्ठ नेता गौरांग साव ने किया सारगर्भित अपील,भाजपा किसान मोर्चा जिला महामंत्री व स्थानीय जनपद सदस्य गौरांग साव ने लोगो को संबोधित करते हुए कहा कि समय, स्थान और परिस्थितियों को ध्यान में रखकर हरियाली व खुशहाली लाने के लिए घर घर फलदार पौधे रोपने अपील की है। उनके द्वारा जन जन को अपने घर, आँगन व बॉडी सभी जगह हरियाली और किचन उपयोगी फल, फूल और औषधी पौधे लगाने को प्रेरित किया। जिसको लोगो व कार्यकर्ताओं द्वारा मुक्त कंठ से सराहनीय किया जा रहा है,जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि द्वय ने किया विनम्रतापूर्वक आग्रह,इस कार्यक्रम में जिला पंचायत सदस्य के प्रतिनिधि प्रमोद गुप्ता एवं खेमराज नायक ने समस्त कार्यकर्ताओं को बताया कि पूरे क्षेत्र में वृक्षारोपण चलाया जा रहा है एवं साथ ही साथ उसकी देखभाल की भी व्यवस्था की जाएगी दोनों जिला पंचायत सदस्यों ने भी विनम्रतापूर्वक आग्रह किया है कि पेड़ ज़रूर लगाएं एवं उसकी देखभाल करें,कांदागढ़ गोटिया एवं वरिष्ठ भाजपा नेता जयराम पंडा ने किया आभार व्यक्त,ग्राम कांदागढ़ गोटिया एवं वरिष्ठ भाजपा नेता जयराम पंडा ने आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हमारे ग्राम में पधारे सभी वरिष्ठजनों पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं एवं ग्रामवासियो आप सभी का हमारे पावनधरा में अभिनंन्द है। आप पथ के कष्ट उठाकर आये उसके लिए हम आप सबका आभार है। इसी प्रकार पुनीत कार्य मे सदैव आप सभी का सहयोग हमें मिलता रहे,इनकी गौरवमयी उपस्थिति में हुआ सम्पन्न,पितातुल्य, पूर्व प्रदेश महामंत्री गिरधर गुप्ता, युवा नेता गौतम अग्रवाल, पूर्व सभापति सुरेश गोयल, गुरविन्दर सिंह घई, अफरोज डायमंड , नितेश सोनी, सुशांत सिंह राजपूत , शशिभूषण चौहान, गौरव गोयल, आकाश शर्मा, अनुराग मित्तल, अयूब अली , इम्तियाज खान , नब्बू खान , गुलाम रहमान खान , प्रदीप खलखो , प्रकाश निषाद , नितेश सोनी, सौरभ अग्रवाल, गौरव गोयल, अमित खेमका, ए के सोम, कमल मरार, पल्लु संजय बेरीवाल, जयराम पंडा, फकीर प्रधान, दीनबंधु विशाल, युगल पंडा, प्रफुल पंडा, भोला साव, भूपेश पंडा, मनोज साव, गौतम आचार्य, बोधराम प्रधान, चतुर सिदार, कमलेश भोय, जयराम साव, अजय यादव, अशोक गुप्ता, आभिलाश कछवाहा, कृष्णा केशरवानी, कमल किशोर केशरवानी , पप्पू यादव , जितेंद्र केवट, मनीष अग्रवाल, अभिमन्यु साहू, कालाचंद गुप्ता, संतोष गुप्ता, पंचू सिदार, राजेश गुप्ता, बृहस्पति बारीक, सूर्यकांत त्रिपाठी, मिनकेतन गुप्ता, गोपाल साव, रमेश साहू, पांडव गुप्ता, करुणाकर प्रधान, चक्रधर बेहरा, सुनुराम, ललित यादव, सदानंद उमेश साव, जगन्नाथ प्रधान, अभिषेक गुप्ता, विकास भीमसेन दुबे, देव चौधरी, दुर्गेश मालाकार, शिशुपाल भोय, पुनिराम सिदार, दुखनाशन गुप्ता, रूपेश पंडा, सुभाष गुप्ता, संतोष नायक, योगेश गुप्ता, उग्रसेन गुप्ता, गुरुदेव सिदार, सुरेंद्र गुप्ता, दिलेश्वर जायसवाल, गयतीर्थ मिर्धा, उपेन्द्र पटेल, लेकरु देहरी, सत्यवान मनहर, मनोज मेहर, नरेश सिदार, सुनील प्रधान, ईश्वर साहू, मदन पटेल, रामेश्वर साव, कस्तूरी प्रधान, तारा चौहान, नरेश सिदार, गणेश साव, रथों चौहान, देवलाल सिदार, लोकेश साव, केशरी बंजारा, कृष्ण कुमार प्रधान, सुकुल सिदार, सहित सैकड़ो कार्यकर्ता, समर्थक व ग्रामीणजनों की गौरवमयी उपस्थिति में हुआ,उक्ताशय की जानकारी भाजपा पुसौर मंडल संवाद प्रमुख राजेन्द्र नंदे ने दी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button