बड़ी खबर: प्रदेश में शराब पिलाकर परोस दिया जाता है बड़े नेताओं को’ नशे में धुत्त महिला ने सड़क पर किया हंगामा, लगाए कई गंभीर आरोप
बिहारशरीफ: कहने को तो पूरे प्रदेश में शराबबंदी कर दी गई है, लेकिन समय-समय पर ऐसी घटनाएं सामने आती रही है जो प्रदेश सरकार को आइना दिखाते हैं। ऐसा ही एक मामला शुक्रवार रात बिहारशरीफ से सामने आया है, जहां सड़क किनारे एक महिला शराब के नशे में धुत्त होकर हंगामा करते नजर आई। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला को हिरासत में लेकर जांच कराया, जिसके बाद शराब पीने की पुष्टि होने के बाद उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
अस्पताल में जांच के दौरान महिला ने मीडिया के सामने बताया कि कुछ साल पहले राकेश नाम के युवक के संपर्क में आई थी। राकेश झांसे में लेकर बिहारशरीफ ले आया। यहां उसे शराब पिलाई जाती है और गुटखा खाने पर मजबूर किया जाता है। वहां मौजूद सभी लोग उस वक्त हैरान रह गए, जब महिला ने कहा कि शराब पिलाकर हमें नेताओं को भी परोस दिया जाता है।।