देशराज्यहेल्थ

लॉकडाउन ब्रेकिंग:: प्रदेश में 17 जुलाई तक लॉकडाउन, डेल्टा प्लस वेरिएंट के मरीज की पुष्टि होने के बाद इस राज्य की सरकार ने लिया फैसला,पढ़े गाइडलाइंस

लॉकडाउन ब्रेकिंग:: प्रदेश में 17 जुलाई तक लॉकडाउन, डेल्टा प्लस वेरिएंट के मरीज की पुष्टि होने के बाद इस राज्य की सरकार ने लिया फैसला,पढ़े गाइडलाइंस

त्रिपुरा: कोरोना वायरस के ‘डेल्टा प्लस’ स्वरूप का मामला सामने आने के बाद राज्य सरकार ने कई शहरी इलाकों में 15 घंटे के दैनिक कर्फ्यू को 17 जुलाई तक के लिए बढ़ा दिया है। एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी। राजस्व सचिव तनुश्री देबबर्मा ने कहा कि इसके अलावा सरकार ने शनिवार और रविवार को कर्फ्यू की अवधि में दो घंटे का इजाफा करने की भी घोषणा की है।

देबबर्मा ने बताया कि अगरतला नगर निगम और 12 अन्य शहरी स्थानीय निकायों में सप्ताह के दिनों में अपराह्न दो बजे से सुबह पांच बजे तक जबकि शनिवार और रविवार को दोपहर 12 बजे से सुबह पांच बजे तक कर्फ्यू लागू रहेगा। उन्होंने कहा कि राज्य में कोविड-19 की मौजूदा स्थिति की समीक्षा करने के बाद यह फैसला लिया गया है।

उन्होंने कहा, ”कई क्षेत्रों में शनिवार और रविवार को दोपहर 12 बजे से सुबह पांच बजे तक और सप्ताह के अन्य दिनों में अपराह्न दो बजे से सुबह पांच बजे तक कर्फ्यू सख्ती से लागू किया जाएगा।” राजस्व सचिव ने बताया कि अगरतला, रानीरबाजार, जिरानिया नगर, उदयपुर, कैलाशहर, धर्मनगर, खोवाई, बेलोनिया, कुमारघाट, तेलियामुरा, सोनमुरा नगर, अमरपुर नगर और सबरूम नगर में 17 जुलाई तक कोविड कर्फ्यू लागू रहेगा।

त्रिपुरा के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक राज्य में कोरोना वायरस के डेल्टा प्लस और डेल्टा स्वरूप के कई मामले सामने आए हैं। कोविड​​-19 के लिए राज्य निगरानी अधिकारी डॉ दीप कुमार देबबर्मा ने कहा कि 138 नमूनों में ‘डेल्टा प्लस’, 10 में ‘डेल्टा’ और तीन में यूके वैरिएंट का पता चला है। गौरतलब है कि कोरोना वायरस के ‘डेल्टा’ और ‘डेल्टा प्लस’ स्वरूप को बेहद संक्रामक माना जा रहा है और ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि ये महामारी की संभावित तीसरी लहर का कारण बन सकते है।।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button