RAIPUR BREAKING :राजधानी रायपुर में फिर से हुआ कोरोना ब्लास्ट, फिर बढ़ रहे है कोरोना के मरीज, देर रात मिले इतने नए मरीज, स्वस्थ होने वालों की संख्या काफी कम, एक्टिव केस की संख्या भी बढ़ी, देखे रायपुर का पूरा हाल
रायपुर। राजधानी रायपुर में देर रात 44 कोरोना मरीजों की पहचान हुई है। वही हॉस्पिटल से 06 और होम आइसोलेशन से 04 कुल 10 मरीज स्वस्थ हुए है। किसी भी मरीज की इलाज के दौरान मौत नही हुई, इस प्रकार मौत का कुल आकड़ा 3133 हुआ, साथ ही अब रायपुर में एक्टिव मरीज 234 है।देर रात तक रायपुर में 157398 मरीजो की पहचान हुई है और 154031 मरीजों ने कोरोना से जंग जीती है