अपराधछत्तीसगढ़देश

RAIPUR CRIME BREAKING: राजधानी रायपुर में हुई वारदात में अपराध तो बेहद संगीन है, पर पूरी वारदात है बेहद दिलचस्प, बन सकती है बॉलीवुड की एक पूरी फ़िल्म

RAIPUR CRIME BREAKING: राजधानी रायपुर में हुई वारदात में अपराध तो बेहद संगीन है, पर पूरी वारदात है बेहद दिलचस्प, बन सकती है बॉलीवुड की एक पूरी फ़िल्म

रायपुर/राजधानी रायपुर के डीडीयू नगर इलाके के सालासार अपार्टमेंट में घर घुसकर लूट की वारदात को अंजाम देने वाली जोड़ी को गिरफ्तार कर लिया गया है। पूछताछ में जो कुछ सामने आया है, वह बेहद दिलचस्प है। चौंकाने वाली बात यह है कि वारदात को अंजाम देने वाली युवती के साथ जो शख्स था, वह उसका मंगेतर है। पर बदकिस्मती से शादी के पहले अब दोनों जेल की हवा खाएंगे।

रायपुर की पुलिस ने महाराष्ट्र के रत्नागिरी से आयशा और उसके मंगेतर इरशाद को नोएडा से गिरफ्तार किया है। हाल ही में इस लुटेरी जोड़ी ने रायपुर के डीडी नगर इलाके के एक अपार्टमेंट में लूट की वारदात को अंजाम दिया था। आयशा और उसका साथी कोरोना वैक्सीन के सर्वेयर बनकर अपार्टमेंट में रहने वाले संजीव कुमार के फ्लैट पर पहुंचे थे। मौका पाकर उसकी पत्नी के गले पर चाकू अड़ाया और जेवर, मोबाइल फोन व आईपैड लेकर भाग गए थे। इसी केस में पुलिस ने दोनों को पकड़ लिया और लूट का माल भी बरामद कर लिया है। अब तक की जांच में इनकी साजिश और घटना से जुड़े जो फैक्ट सामने आए वो काफी दिलचस्प हैं।

शेयर ट्रेडर्स के साथ दलाल भी

आयशा पेशे से सीए है। ये ऑनलाइन ट्रेडिंग (शेयर मार्केट) में दलाली का भी काम करती है। वॉट्सऐप के जरिए ये कुछ साल पहले रायपुर के संजीव कुमार के संपर्क में आई थी। प्रोफेशनल परिचय के आलावा दोनों के बीच बातचीत इस कदर होती थी कि संजीव ने इसे अपने घर का पता भी दे रखा था। शेयर के पैसों के मामले में आयशा को संजीव से 4 लाख रुपए लेने थे। संजीव रकम देने के मामले में आयशा को टाल रहा था, इसी वजह से लूटकर वसूली करने की साजिश रची गई।

रत्नागिरी से आकर वारदात

पुलिस ने अपनी जांच में पाया है कि घटना वाले दिन से पहले आयशा रत्नागिरी से रायपुर आई। बाकायदा संजीव के घर की रेकी की। उस पर नजर रखी कि वो कब आता है कहां जाता है। इसके बाद लोकल गलियों और मोहल्लों की जानकारी भी जुटाई। इरशाद के साथ मिलकर इसके बाद लूट की वारदात को अंजाम देने ये जोड़ा महाराष्ट्र से रायपुर आया, घटना को अंजाम देकर दोनों यहां से निकल चुके है।।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button