RAJDHANI BREAKING: राजधानी में कोरोना गाइडलाइन की उड़ी सरेआम धज्जियां, राजधानी का सदर बाजार तीन दिनों के लिए सील
RAJDHANI BREAKING: राजधानी में कोरोना गाइडलाइन की उड़ी सरेआम धज्जियां, राजधानी का सदर बाजार तीन दिनों के लिए सील
नई दिल्लीः कोरोना के मामले कम होते ही लोगों की लापरवाही शुरू हो गई है. लोग कोरोना नियमों की सरेआम धज्जियां उड़ा रहे है. केंद्र सरकार और राज्य सरकारें कोरोना गाइडलाइन का पालन करने लगातार अपील कर रही है. बावजूद इसके लोगों की लापरवाही सामने आ रही है. इसी बीच अब दिल्ली सरकार ने चर्चित सदर बाजार को बंद करने का फैसला किया है. जानकारी के अनुसार अब सदर मार्केट आगामी तीन दिनों के लिए बंद रहेंगे. इस संबंध में स्थानीय आदेश जारी कर दिया है।
प्रशासन के आदेश के मुताबिक सदर बाजार के बाराटूटी चौक से लेकर मार्केट इलाके को 3 दिनों के लिए बंद करने का आदेश दिया गया है. प्रशासन ने शनिवार को यहां भारी भीड़ देखा, जिसके बाद कोविड नियमों को तोड़ने पर ऐसा फैसला लिया है।
गफ्फार और नाईवाला मार्केट को भी किया गया बंद
दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार लगातार सख्त फैसले ले रही है. दिल्ली के गफ्फार और नाईवाला मार्केट को भी कोरोना नियमों को तोड़ने पर बंद किया जा चुका है. लोगों की कोविड नियमों को लेकर लापरवाही कोरोना के तीसरे लहर की आशंका को बढ़ा सकती है।
इससे पहले कोरोना नियमों के उल्लंघन पर दिल्ली के लाजपत नगर 2 की सेंट्रल मार्केट को बंद कर दिया गया था. लाजपत नगर मार्केट ट्रेडर एसोसिएशन से जवाब भी मांगा था. यहां भी लोग कोरोना संकट के बीच लापरवाह नजर आए थे. बाजरों में भारी भीड़ देखी जा रही थी. जिसके बाद प्रशासन ने सख्त कार्रवाई की थी।।