छत्तीसगढ़ कोरोना: प्रदेश के इन दो जिलों की हालात लगातार खराब, प्रदेश में आज शाम तक 271 पॉजिटिव, सर्वाधिक इस जिले में 35, देखिये जिलेवार आंकड़े:ICMR
रायपुर, 12 जुलाई। राज्य में आज शाम 5.15 तक 271 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। इनमें सर्वाधिक 35 अकेले बस्तर जिले के हैं। केन्द्र सरकार के संगठन आईसीएमआर के इन आंकड़ों के मुताबिक आज शाम तक किसी जिले में 50 से अधिक कोरोना पॉजिटिव नहीं मिले हैं।
आईसीएमआर के मुताबिक आज बालोद 1, बलौदाबाजार 12, बलरामपुर 4, बस्तर 35, बेमेतरा 1, बीजापुर 28, बिलासपुर 7, दंतेवाड़ा 8, धमतरी 15, दुर्ग 11, गरियाबंद 4, जीपीएम 1, जांजगीर-चांपा 33, जशपुर 13, कबीरधाम 1, कांकेर 4, कोंडागांव 10, कोरबा 4, कोरिया 8, महासमुंद 2, मुंगेली 0, नारायणपुर 7, रायगढ़ 8, रायपुर 17, राजनांदगांव 2, सुकमा 29, सूरजपुर 3, और सरगुजा 3 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं।
केन्द्र सरकार के संगठन आईसीएमआर के इन आंकड़ों में रात तक राज्य शासन के जारी किए जाने वाले आंकड़ों से कुछ फेरबदल हो सकता है क्योंकि ये आंकड़े कोरोना पॉजिटिव जांच के हैं, और राज्य शासन इनमें से कोई पुराने मरीज का रिपीट टेस्ट हो, तो उसे हटा देता है। लेकिन हर दिन यह देखने में आ रहा है कि राज्य शासन के आंकड़े रात तक खासे बढ़ते हैं, और इन आंकड़ों के आसपास पहुंच जाते हैं, कभी-कभी इनसे पीछे भी रह जाते है।