छत्तीसगढ़ लॉकडाउन ब्रेकिंग:छत्तीसगढ़ के इस जिले में अब मंगलवार को रहेगा पूर्ण लॉकडाउन, ज़िले के कलेक्टर ने व्यापारियों के साथ बैठक में लिया फैसला
कोरबा – कोरबा जिले में मंगलवार को सभी दुकाने बंद रखने का निर्णय लिया गया है। एक तरह से मंगलवार को संपूर्ण लॉकडाउन रहेगा यह फैसला जिलाधीश ने व्यापारियों के साथ बैठक में लिया। बैठक में तय हुआ की मंगलवार को छोड़कर प्रतिदिन सुबह 6:00 बजे से रात्रि 8:00 बजे तक दुकाने खुलेंगी और मंगलवार को किसी भी दुकान का ताला ना खुले ऐसा निर्णय सर्वसम्मति से लिया गया। जिला चेम्बर ऑफ कामर्स एण्ड इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष रामसिंह अग्रवाल ने बताया कि मंगलवार को पूर्ण लॉकडाउन में पेट्रोल पंप, दवा दुकानों को खोलने की छूट रखी गई है। इसके अलावा शेष सभी दुकानें पूर्णत: बंद रहेंगी।