प्रदेश में फिर ली शराब ने एक मासूम की जान:-चलती कार में शराब पार्टी कर रहे युवकों ने 4 साल की मासूम को कुचला, मौत के बाद लोगों ने कार में की तोड़फोड़
प्रदेश में फिर ली शराब ने एक मासूम की जान:-चलती कार में शराब पार्टी कर रहे युवकों ने 4 साल की मासूम को कुचला, मौत के बाद लोगों ने कार में की तोड़फोड़
ग्वालियर। शहर में देर रात एक दिल दहला देने वाली घटना हुई है। शराब के नशे में धुत युवकों ने घर के बाहर बैठी 4 साल की मासूम को पहियों के नीचे रौंद दिया। इतना ही नहीं बच्ची को कुचलते वह कुछ दूर तक घसीटते हुए ले गया। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने कार को घेर लिया।
चालक और उसके साथी कार को वहीं लॉक कर भाग गए। हादसे के बाद काजल को उसका 10 साल का भाई देवा घायल बहन को गोद में उठाकर जयारोग्य अस्पताल लेकर पहुंचा। जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया है।
मासूम बच्ची का 10 साल का भाई गोद में लेकर उसे इलाज के लिए भागा। जंहा डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। स्थानीय गुस्साए लोगों ने कार में तोड़फोड़ कर दी और कार में आग लगाने की कोशिश की। घटना का पता चलते ही पुलिस बल मौके पर जा पहुंचा और कार को जब्त कर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।