छत्तीसगढ़संस्कृतिहेल्थ

रोटरी बिलासपुर क्वींस प्रेसिडेंट 2021-22 द्बारा जरुरतमंदों को कराया भोजन

रोटरी बिलासपुर क्वींस प्रेसिडेंट 2021-22 द्बारा जरुरतमंदों को कराया भोजन

सक्ती से संवाददाता कन्हैया गोयल की खबर

सक्ती- रोटरी बिलासपुर क्वींस प्रेसिडेंट 2021-22 द्बारा संस्था के सदस्यों के जन्मदिन और शादी की साल गिरह के उपलक्ष्य पर Queens care “सेवा से जीवन बदले” कर्यक्रम की शुरुआत की गई है। इस कर्यक्रम का उद्देश्य जरूतमंद लोगों को भोजन पैकेट वितरण कर सेवा का कार्य करना है। रोटरी बिलासपुर क्वीन्स प्रेसिडेंट के किसी भी सदस्यों का जन्मदिन या शादी की सालगिरह के अवसर पर क्वीन केयर (Queens care )”सेवा से जीवन बदले” कर्यक्रम के तहत जरूरतमंद लोगों को भोजन पैकेट वितरण किया जायगा। इस योजना के तहत सोमवार 12 जुलाई 2०21 को दोपहर 12 बजे रेलवे परिक्षेत्र स्थित जगन्नाथपुरी मंदिर के पास कार्यक्रम का आयोजन रखा गया। रोटरी बिलासपुर क्वींस प्रेसिडेंट 2021-22 के अध्यक्ष श्रीमती अर्चना अग्रवाल ने कार्यक्रम का उद्घटान किया। रोटरी बिलासपुर क्वींस प्रेसिडेंट 2021-22 द्बारा करीब 200से अधिक जरूरतमंद लोगों को नि शुल्क में भोजन का पैकेट का वितरण किया गया है। कार्यक्रम में भारी संख्या में जरूरतमंद लोग शामिल हुए। रोटरी बिलासपुर क्वींस प्रेसिडेंट 2021-22 में कोई न कोई सदस्यों का रोजाना जन्मदिन और शादी की सालगिरह का दिन होता है। इस खुशी के उपलक्ष्य पर संस्था द्बारा भोजन वितरण योजना की शुरूआत की गई है। कार्यक्रम के दौरान रोटरी बिलासपुर क्वींस प्रेसिडेंट 2021-22 के अध्यक्ष श्रीमती अर्चना अग्रवाल, सचिव श्रीमती आंचल आगिच, कोषाध्यक्ष श्रीमती भावना चोपड़ा, उपाध्यक्ष श्रीमती समा सिंह, सह सचिव श्रीमती स्वाति श्रीवास्तव, कोषाध्यक्ष श्रीमती भावना चोपड़ा, मेम्बरशिप चेयरपर्सन श्रीमती अरुणा अग्रवाल,रोट्रीयन श्रीमती रश्मि जैन समेत सभी सदस्य उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button