छत्तीसगढ़ में बड़ा हादसा, तेज रफ़्तार ट्रेलर ने पिता-पुत्र को मारी ठोकर, हादसे में पिता की मौत, पुत्र गंभीर रूप से घायल हुआ
खरसिया। तेज रफ्तार ट्रेलर ने सोमवार को बाइक सवार पिता-पुत्र को जोरदार ठोकर मार दी, जिससे पिता की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसका उपचार किया जा रहा है। मिली जानकारी के अनुसार सक्ती के वार्ड नम्बर 15 निवासी शिव कुमार शर्मा अपने बेटे विजय कुमार शर्मा के साथ रायगढ जा रहे थे। खरसिया के रानीसागर चौक के पास खरसिया की ओर से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रेलर ने बाईक सवार पिता-पुत्र को अपनी चपेट में ले लिया। ऐसे में बाईक में बैठे शिव कुमार शर्मा की मौके पर ही मौत हो गयी। वहीं पुत्र विजय कुमार शर्मा घायल हो गया, जिसे इलाज हेतु अस्पताल लाया गया है। फिलहाल पुलिस घटना की जाचं कर रही है।