दंबग लड़कियां:- राजधानी में कोचिंग सेंटर के बाहर आपस में भिड़ी लड़कियां, जमकर हुई मारपीट, चले लात-घूंसे
लड़कों को सड़क पर लड़ते तो आपने देखा होगा, पर क्या कभी लड़कियों को सरेआम भिड़ते देखा है? अगर नहीं देखा तो वायरल वीडियो देखकर आपके होश उड़ जाएंगे. वीडियो में लड़कियां कोचिंग सेंटर के सामने आपस में लड़ती दिख रही हैं.
वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें साफ देखा जा सकता है कि लड़कियां कोचिंग सेंटर के बाहर हाथापाई कर रही हैं. पहले तीन लड़कियों में लड़ाई शुरू होती है और फिर बाद में दो लड़कियां जमकर एक-दूसरे को मार रही हैं.
लड़ाई में लात-घूंसे भी चल रहे हैं. आसपास और स्टूडेंट्स भी खड़े हैं पर कोई इनकी लड़ाई के बीच में नहीं आता. और ना ही इन्हें छुड़ाने की कोशिश करता है.
वीडियो को इंस्टाग्राम पर satu_saini नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. इसके बैकग्राउंड में टीवी शो महाभारत का साउंड ट्रैक लगाया गया है