अपराधछत्तीसगढ़हेल्थ

RAIPUR BREAKING:राजधानी रायपुर में सड़क हादसे में दो की मौत, दो वाहन चालकों के खिलाफ अपराध दर्ज

RAIPUR BREAKING:राजधानी रायपुर में सड़क हादसे में दो की मौत, दो वाहन चालकों के खिलाफ अपराध दर्ज

रायपुर। तेज रफ्तार ट्रक ने एक वाहन को ठोकर मारकर एक्सीडेन्ट कर दिया। जिसके चलते वाहन के अंदर ड्राईवर फंस गया तथा उसकी मृत्यु हो गई। मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर ट्रक चालक के खिलाफ धारा 304 ए 279 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया है। वही तिल्दा नेवरा में साइकिल सवार को को तेज रफ्तार माजदा वाहन ने ठोकर मारकर एक्सीडेन्ट कर दिया। जिसके चलते उसकी अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई।

मिली जानकारी के अनुसार उरला रायपुर निवासी रामनारायण यादव 32 वर्ष पिता आनंद यादव ने थाने में शिकायत दर्ज करायी है कि प्रार्थी का भाई रमाकांत यादव यादव 27 वर्ष शनिवार देररात 2.40 बजे अपनी वाहन क्रमांक सीजी 04 एमजेड 5740 को लेकर कांकेर के लिए सरोना से निकला था। करीब 4 बजे पता चला कि शदाणी दरबार के पास उसका एक्सीडेन्ट हो गया है। घटना स्थल पर पहुंचने पर ट्रक क्रमांक एपी 26 टीएल 2796 के चालक द्वारा लापरवाही पूर्वक तेज गति से चलाने की वजह से प्रार्थी के भाई की गाड़ी एक्सीडेन्ट हुई। जिसके चलते प्रार्थी का भाई गाड़ी में फंस गया था। 108 एबुलेंस वाहन को कॉल करके मौके पर बुलाने पर एबुलेंस में तैनात डाक्टर द्वारा चेक करने पर उसकी मृत्यु हो जाना बताया गया। इसी तरह तेज रफ्तार माजदा वाहन की ठोकर से साइकिल सवार व्यक्ति की मौत हो जाने की रिपोर्ट तिल्दा नेवरा थाने में दर्ज करायी गई है।

मिली जानकारी के अनुसार 09 जुलाई को शाम 5.15 बजे के करीब अंसारी मोटर के सामने मेन रोड तिल्दा में साइकिल सवार मंगलदास कुर्रे 65 वर्ष पिता धन सिंह कुर्रे निवासी सिमगा को तेज रफ्तार माजदा वाहन क्रमांक सीजी 10 एपी 8767 के चालक ने ठोकर मारकर एक्सीडेन्ट कर दिया था जिसके चलते उसे गंभीर चोट लगने पर अस्पताल में भर्ती किया गया था जहां उसकी मौत हो गई। मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर माजदा चालक के खिलाफ धारा 304 ए के तहत अपराध कायम कर मामला दर्ज कर लिया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button