RAIPUR BREAKING: राजधानी रायपुर के महाराज बंद तालाब में मिला नवजात बच्ची को फेखा,मिला नवजात शिशु का शव,जांच में जुटी पुलिस
रायपुर। महाराज बंद तालाब में एक नवजात शिशु (बालिका )का शव फेंकने की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंच पंचनामाकर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ धारा 18 के तहत अपराध दर्ज कर मामले को जांच में लिया है।
मिली जानकारी के अनुसार किलेवाला बाबा के पास ब्रम्हपुरी पुरानीबस्ती निवासी दिनेश निषाद 28 वर्ष पिता भीखम निषाद ने पुरानीबस्ती थाने में शिकायत दर्ज करायी है कि 11 जुलाई को सुबह 9.30 बजे प्रार्थी अन्य लोगों के साथ मिलकर पुरानीबस्ती स्थित महाराजबंद तालाब की साफ-सफाई के लिए आए थे,इसी दौरान एक नवजात शिशु (बालिका)का शव पानी में उफनी दिखाई दिया। जिसे तालाब से निकालकर पुलिस के हवाले कर दिया। किसी अज्ञात व्यक्ति ने बच्चे की पैदाइश छिपाने की नियत से जानबूझकर बच्ची का शव महाराज बंद तालाब के पानी में फेक दिया। पुलिस ने मामले में मर्ग कर जांच में लिया है।