देशमध्य प्रदेशमनोरंजन

अजब गजब बंदर:- कहते हैं “बंदर क्या जाने अदरक का स्वाद”! लेकिन ये बंदर है अदरक वाली चाय का दीवाना, चाय देखकर हो जाता है

अजब गजब बंदर:- कहते हैं “बंदर क्या जाने अदरक का स्वाद”! लेकिन ये बंदर है अदरक वाली चाय का दीवाना, चाय देखकर हो जाता है

इंदौर: ”बंदर क्या जाने अदरक का स्वाद” ये कहावत तो आपने कई बार सुनी होगी, लेकिन अब हम आपको एक ऐसे बंदर से मिलवाते हैं जो अदरक का स्वाद चख चुका है वो भी चाय के रूप में।

दरअसल इंदौर के कमला नेहरू चिड़ियाघर में रहने वाला ये बंदर अदरक वाली चाय का शौकीन है। बंदर को यूं चाय की चुस्की लेते देखना हर किसी के लिए हैरानी भर है, लेकिन चाय के दीवाने बंदर को देखने के लिए भी लोग दूर दूर से आते हैं। चिड़ियाघर की कैंटिन में जब-जब चाय बनती है बंदर चाय पीने पहले पहुंच जाता है।

आलम तो ये है कि अदरक की खूशबू इसे टेबल तक खींच लाती है। जब तक बंदर चाय नहीं पी लेता कर्मचारियों की नाक में दम कर देता है। अदरक की चाय पीने वाला ये बंदर इनदिनों चिड़ियाघर में आकर्षण का केंद्र बना हुआ है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button