*चांपा के चेंबर नेता अनिल मनवानी बनाए गए छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के जांजगीर-चांपा जिले के प्रभारी, जिले में अन्य पदों तथा इकाई अध्यक्षों एवं पदाधिकारियों की भी हुई नई नियुक्तियां*
*चेंबर के प्रदेश अध्यक्ष अमर परवानी ने 13 जुलाई को करी जिला प्रभारी की घोषणा*
*जांजगीर-चांपा जिले में चेंबर के संगठन को मजबूत बनाने करूंगा सक्रियता के साथ कार्य-अनिल मनवानी चांपा*
*शक्ति से संवाददाता कन्हैया गोयल की खबर*
सक्ती-छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के प्रदेश अध्यक्ष अमर परवानी रायपुर ने चेंबर के प्रांतीय निर्वाचन संपन्न होने के बाद अब पूरे प्रदेश में चेंबर के संगठन को मजबूत बनाने की दिशा में सकारात्मक पहल करना प्रारंभ कर दिया गया है, तथा इसी श्रृंखला में प्रदेश अध्यक्ष अमर परवानी द्वारा 13 जुलाई 2021 को छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज जांजगीर-चांपा जिले के प्रभारी के रूप में चांपा शहर के प्रतिष्ठित व्यापारी एवं चेंबर नेता तथा मंजू एजेंसी के संचालक अनिल मनवानी को नियुक्त किया है, तथा उक्तआशय की नियुक्ति वर्ष 2021 से 2024 तक के लिए की गई है, एवं अनिल मनवानी को जांजगीर-चांपा जिला चेंबर का प्रभारी बनाए जाने पर जहां चेंबर सदस्यों ने भी प्रसन्नता व्यक्त की है तो वहीं अनिल मनवानी ने भी कहा है कि चेंबर के प्रदेश अध्यक्ष अमर परवानी एवं प्रांतीय नेतृत्व द्वारा उन्हें जो दायित्व दिया गया है वह पूरी सक्रियता एवं सजगता के साथ जांजगीर-चांपा जिले में अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए चेंबर के संगठन को मजबूत बनाने की दिशा में कार्य करेंगे, तथा जांजगीर-चांपा जिले के प्रत्येक शहरों तथा ग्रामीण इलाकों में भी छोटे-बड़े व्यापारियों को चेंबर के संगठन की मुख्यधारा से जोड़कर आने वाले समय में प्रदेश अध्यक्ष अमर परवानी के कुशल मार्गदर्शन में व्यापारी हितों के लिए कार्य करेंगे ,उल्लेखित हो की चांपा शहर के अनिल मनवानी पूर्व में छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज की चांपा शाखा के सचिव पद का भी सफलतापूर्वक निर्वहन कर चुके हैं, एवं चेंबर के कार्यों को लेकर वह निरंतर सक्रिय रहते हुए व्यापारी हितों के लिए काम करते हैं, तथा जांजगीर-चांपा जिले में भी व्यापारियों की समस्याओं के लिए वे सक्रियता के साथ कार्य करते आए हैं, एवं अनिल का कहना है कि चेंबर ऑफ कॉमर्स के प्रदेश अध्यक्ष अमर परवानी के नेतृत्व में चेंबर ने विगत वर्षों में भी व्यापारी हितों में कार्य किया है एवं आने वाले समय में भी चेंबर का प्रांतीय संगठन व्यापारियों की छोटी-बड़ी समस्याओं के लिए शासन प्रशासन से निरंतर समन्वय बनाकर सकारात्मक कार्य करेगा, प्रदेश अध्यक्ष अमर परवानी द्वारा 13 जुलाई को की गई नियुक्तियों में जिला प्रभारी के साथ ही जांजगीर चांपा जिले में प्रदेश उपाध्यक्ष के पद पर राम ख़ूबवानी चांपा, प्रदेश मंत्री के पद पर रितेश शर्मा चांपा, मनोज धामेचा चांपा, सतीश केडिया चांपा, मुकेश अग्रवाल बाराद्वार,चाम्पा नगर इकाई के संरक्षक पद पर संतोष सोनी चापा, एवं दिलीप मिरचंदानी चांपा, चापा इकाई के अध्यक्ष पद पर राजन गुप्ता चांपा, चांपा इकाई के कार्यकारी अध्यक्ष पद पर सुनील साधवानी चांपा, नगर इकाई उपाध्यक्ष राज अग्रवाल चांपा,अनिल गुप्ता चापा, चापा ईकाई के चेयरमैन अशोक चौधरी बनाए गए हैं