छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष महंत से करी शक्ति विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मुलाकात
शक्ति से संवाददाता कन्हैया गोयल की खबर
सक्ती- शक्ति विधानसभा क्षेत्र के कॉग्रेस कार्यकर्ताओ ने रायपुर स्पीकर हाऊस पहुचकर छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष डॉ चरण दास महन्त से मुलाक़ात की,इस दौरान डॉ महन्त ने वहां उपस्थित कॉग्रेसजनों से बड़ी आत्मीयता से मुलाकात की, तथा लोगों से निजी एव अन्य समस्याओं का निराकरण किया इस अवसर पर एक साप्ताहिक अखबार का विमोचन भी किया, इस अवसर पर डॉ महन्त ने कहा कि पत्रकारिता स्वच्छ एव रचनात्मक होंनी चाहिए, डॉ महन्त ने कॉग्रेस कार्यकर्ता से कहा विधानसभा क्षेत्र सकती में हो रहे विकास कार्यों का ध्यान रखे लोगों की बुनियादी सुविधाओं एव छोटी छोटी निजी समस्याओं का निराकरण सौहार्द पुर्ण वातावरण में होना चाहिए लम्बे समय से जरूरत के विकास कार्यो को चिन्हित कर कार्य योजना बनाएं ताकि आने वाली पीढ़ी याद रखे,इस अवसर पर नगर कॉग्रेस कमेटी के अध्यक्ष त्रिलोकचन्द्र जायसवाल दादू, जनपद पंचायत सकती के अध्यक्ष राजेश राठौर, नगर पालिका परिषद सकती के पूर्व अध्यक्ष शायमसुन्दर अग्रवाल, पार्षद ईश्वर लोधी,भाई महबूब खान,अधिवक्ता गिरधर जायसवाल,पिंटू ठाकुर,नगर कॉग्रेस उपाध्यक्ष कमल शर्मा, पूर्व पार्षद लाला सोनी, पूर्व जनपद सदस्य देवशंकर राठौर, धनंजय राठौर,राजीव लोचन ठाकुर सहित बड़ी संख्या में विधानसभा सकती के कार्यकर्ता मौजूद थे