छत्तीसगढ़ ट्रांसफर ब्रेकिंग : इन जिलों के जिला शिक्षा अधिकारी (DEO) बदले गए… शिक्षा विभाग में कई बड़े अधिकारियों का हुआ तबादला…देखे आदेश की कॉपी
रायपुर 14 जुलाई 2021। छत्तीसगढ़ में बड़े पैमाने पर जिला शिक्षा अधिकारी के ट्रांसफर आर्डर जारी किये हैं। 6 जिला शिक्षा अधिकारी समेत 10 अधिकारियों के तबादले हुए हैं। शिक्षा विभाग के जारी आदेश के मुताबिक सत्यनारायण पांडा को जशपुर का नया जिला शिक्षा अधिकारी बनाया गयाहै, वहीं सतीश पांडेय को कोरबा से मुंगेली DEO, गोवर्धन भारद्वाज को मुंगेली से कोरबा का डीईओ, केएल महिलांग को कवर्धा DEO से अंबिकापुर संभाग कार्यालय, राकेश पांडेय को कांकेर से कवर्धा डीईओ बनाया गया है।
वहीं केएस तोमर को जांजगीर से डीपीआई रायपुर, दिनेश कौशिक को जांजगीर चांपा डीईओ, भोपाल तांडे को गरियाबंद डीईओ से डीपीआई रायपुर, करमन खटकर को रायपुर से गरियाबंद का डीईओ बनाया गया