भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ छत्तीसगढ़ प्रदेश के सहसंयोजक डॉ देवेंद्र कश्यप पहुंचे जांजगीर
शक्ति से संवाददाता कन्हैया गोयल की खबर
सक्ती-भारतीय जनता पार्टी चिकित्सा प्रकोष्ठ छत्तीसगढ़ प्रदेश के सह संयोजक डॉ देवेंद्र कुमार कश्यप ने 13 जुलाई को जिला भाजपा कार्यालय जांजगीर पहुंचकर भाजपा के जिला अध्यक्ष कृष्णकांत चंद्रा सहित चिकित्सा प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों से मुलाकात की, इस दौरान भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ जांजगीर-चांपा जिले के अध्यक्ष डॉ. संतोष कुमार मोदी एवं डॉ.सुरेश कुमार देवांगन द्वारा प्रदेश सह संयोजक का पुष्प भेंट कर स्वागत किया गया, तथा इस दौरान भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ के अन्य सदस्यगण भी मौजूद रहे, एवं चिकित्सा प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक डॉ देवेंद्र कुमार कश्यप ने जांजगीर-चांपा जिले में भी शीघ्र ही चिकित्सा प्रकोष्ठ की जिला कार्यकारिणी का गठन कर वर्तमान में कोविड-19 के चल रहे टीकाकरण कार्य में सभी सदस्यों को सकारात्मक रूप से अपने-अपने क्षेत्रों में सहयोग करते हुए लोगों को जागरूक करने की पहल करने की बात कही, साथ ही चिकित्सा प्रकोष्ठ के माध्यम से स्वास्थ्य के क्षेत्र में भी केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार द्वारा संचालित स्वास्थ्य कार्यक्रमों का भी नीचे स्तर तक लोगों को लाभ दिलाने का आग्रह किया