RAIPUR BREAKING: राजधानी रायपुर में नगर निगम की टीमों ने बिना मास्क लगाये घूमते मिले सेकड़ो लोगों पर हजारों रूपये जुर्माना किया, लापरवाही के कारण फिर से फेल रहा है कोरोना
रायपुर – आज नगर पालिक निगम रायपुर की सभी 10 जोनों की टीमों ने रायपुर जिला प्रशासन के आदेशानुसार कोरोना वायरस संक्रमण के प्रसार की लोक स्वास्थ्य सुरक्षा जागरूकता के माध्यम से कारगर रोकथाम राजधानी शहर रायपुर में करने के लोकस्वास्थ्यहितकारी अभियान को जोन कमिश्नरों की अगुवाई में कलेक्टर श्री सौरभ कुमार के आदेश के पालन में आयुक्त श्री प्रभात मलिक के निर्देश पर लगातार जारी रखा. सभी 10 जोनों में बिना मास्क लगाये बाजार एवं सड़क पर घूमते मिले 698 लोगों से कुल 64490 रूपये जुर्माना वसूला. इसमें जोन 1 ने 99 लोगों से 9750 रूपये, जोन 2 ने 119 लोगों से 11950 रूपये, जोन 3 ने 62 लोगों से 4150 रूपये, जोन 4 ने 37 लोगों से 3550 रूपये, जोन 5 ने 127 लोगों से 9950 रूपये, जोन 6 ने 32 लोगों से 2940 रूपये, ज़ोन 7 ने 83 लोगों से 6450 रूपये, जोन 8 ने 51 लोगों से 6500 रूपये, जोन 9 ने 34 लोगों से 3950 रूपये एवं जोन 10 की टीम ने बिना मास्क लगाये मिले 54 लोगों से 5400 रूपये का जुर्माना सभी सम्बंधित लोगों को भविष्य के लिये कड़ी चेतावनी देते हुए वसूला. यह लोक स्वास्थ्य हितकारी अभियान नगर निगम रायपुर के सभी 10 जोनों में निरंतर जारी रहेगा.