देशमनोरंजनराज्यलाइफस्टाइल

तारक मेहता का उल्टा चश्मा की ‘सोनू’ ने बिकिनी में लगाई झील में डुबकी, बोलीं- बर्दाश्त नहीं होता…फैंस ने कहा तुम झील में ठंडी हो रही और हम को हॉट कर रही, देखे सोनू का बिकनी अवतार

तारक मेहता का उल्टा चश्मा की ‘सोनू’ ने बिकिनी में लगाई झील में डुबकी, बोलीं- बर्दाश्त नहीं होता…फैंस ने कहा तुम झील में ठंडी हो रही और हम को हॉट कर रही, देखे सोनू का बिकनी अवतार

नई दिल्ली : जाने माने कोमेडियन टी वी शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ जिसने सभी के दिलो में राज कर रखा है इस सीरियल में काम करने वाली सोनू जिनका असली नाम निधि भानुशाली है इन दिनों काफी चर्चा में है सोशल मीडिया पर इनके वीडियो आते ही वायरल हो जाते हैं, एक्ट्रेस निधि आज कल अपने हिप्पी स्टाइल से लोगों को अट्रैक्ट रही हैं, एक्ट्रेस का एक नया वीडियो सामने आया है, एक बार फिर निधि का एडवेंचर देखने को मिला। चाइल्ड स्टार्स को बड़े होते हुए आपने भी देखा होगा, इस शो का हिस्सा रह चुकीं एक्ट्रेस निधि भानुशाली (Nidhi Bhanushali) यानी पुरानी ‘​​सोनू’ को लोग आज भी बहुत पसंद करते हैं

बताए दे की निधि भानुशाली (Nidhi Bhanushali) एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वो राजस्थान की एक झील में तैरती नजर आ रही हैं, निधि ने मोनॉकिनी स्टाइन ब्लू प्रिंटेड बिकिनी पहन रखी है, साथ ही वीडियो में उनका बीगल डॉग भी नजर आ रहा है, निधि भानुशाली अपने डॉग के साथ ही हर जगह ट्रेवेल करती हैं।

बता दें कि निधि भानुशाली (Nidhi Bhanushali) ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) में आत्माराम भिड़े की बेटी सोनालिका यानी सोनू का किरदार निभाती थीं, सोनू टप्पू सेना की सबसे होशियार मेंबर है, अब इस किरदार को पलक सिधवानी निभा रही हैं, निधि और पलक से पहले झील मेहता ने ये किरदार निभाया था।


निधि भानुशाली (Nidhi Bhanushali) ने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘मैं पानी में कूदने के लिए बस एक बहाना खोज रही थी, एशिया की दूसरी सबसे बड़ी मानव निर्मित झील, राजसमंद। राजस्थान की गर्मी को मात देने के लिए झील ही हम पिलग्रिम्स का सहारा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button