Blog

शक्ति प्रेस क्लब शक्ति के सदस्यों ने करी नव पदस्थ आईएस प्रशिक्षु एसडीएम से मुलाकात

शक्ति प्रेस क्लब शक्ति के सदस्यों ने करी नव पदस्थ आईएस प्रशिक्षु एसडीएम से मुलाकात

शक्ति से संवाददाता कन्हैया गोयल की खबर

शक्ति-सक्ती प्रेस क्लब शक्ति के सदस्यों द्वारा 15 जुलाई को शक्ति अनुविभाग की नव पदस्थ प्रशिक्षु आईएएस एसडीएम सुश्री रैना जमील से उनके कार्यालय में जाकर मुलाकात की, इस दौरान शक्ति प्रेस क्लब शक्ति के सदस्यों की ओर से नव पदस्थ एसडीएम को सुरक्षा मास्क,सैनिटाइजर की किट के साथ स्वागत अभिनंदन किया गया, तत्पश्चात सदस्यों ने नव पदस्थ एसडीएम से औपचारिक परिचयाआत्मक मुलाकात की तथा इस दौरान नव पदस्थ एसडीएम सुश्री रेना जमील ने कहा कि उन्हें छत्तीसगढ़ में कार्य करने का अवसर मिला है, तथा शक्ति शहर के बारे में वह काफी सुनी हुई हैं, एवं सभी के सहयोग से इस अनुविभाग को भी प्रशासनिक दृष्टिकोण से आम नागरिकों के कार्यों,समस्याओं का त्वरित निराकरण हो सके इस हेतु सकरात्मक प्रयास करेंगी, तथा शक्ति क्षेत्र के आसपास के ऐसे प्रसिद्ध स्थलों के बारे में लोगों को जानकारी मिले इस हेतु भी वे प्रयास करेंगी, सुश्री रेना जमील ने कहा कि शक्ति शहर सहित आसपास के लोगों तथा क्षेत्र के विकास के लिए वे निरंतर यथासंभव अपने उच्चाधिकारियों के मार्गदर्शन एवं दिशा निर्देशन में कार्य करेंगी तथा उनकी यह प्राथमिकता होगी कि उनके अनुविभाग में लोगों को किसी भी प्रकार की दिक्कतें एवं समस्याएं ना हो, इस दौरान शक्ति प्रेस क्लब शक्ति के पदाधिकारी/ सदस्यों ने भी क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं से भी नव पदस्थ एसडीएम को अवगत कराया जिस पर एसडीएम सुश्री रैना जमील ने शीघ्र ही इस बारे में आवश्यक पहल करने की बात कही तथा नव पदस्थ एसडीएम ने कहा कि वे क्षेत्र के प्रसिद्द स्थलों को पूरे देश भर के लोगों के समक्ष प्रस्तुत करना चाहती हैं, तथा सभी का सहयोग प्रशासन के कार्यों में मिलता रहे, इस दौरान शक्ति प्रेस क्लब शक्ति के सदस्य राजीव लोचन ठाकुर के निजी समाचार पत्र का भी औपचारिक विमोचन सुश्री रैना जमील के हाथों किया गया एवं इस अवसर पर शक्ति प्रेस क्लब शक्ति के सदस्यों ने भी नव पदस्थ एसडीएम को उनके प्रशासनिक कार्यों में यथासंभव सहयोग करने की बात कही तथा शक्ति प्रेस क्लब शक्ति द्वारा शक्ति शहर में पत्रकार साथियों के लिए बिलासपुर एवं रायपुर की तर्ज पर शासकीय आवासीय भूखंड रियायती दरों पर उपलब्ध करवाने एवं शक्ति प्रेस क्लब शक्ति के कार्यालय भवन हेतु शहर सीमा में जमीन उपलब्ध करवाने की भी मांग की तथा पूर्व में प्रेषित मांग के बारे में भी जानकारी दी, 15 जुलाई को नव पदस्थ एसडीएम से मिलने गए प्रतिनिधिमंडल में शक्ति प्रेस क्लब शक्ति के संरक्षक राजकुमार दरियानी राजू, अध्यक्ष ईश्वर लोधी, सचिव कन्हैया गोयल, उपाध्यक्ष रामनारायण गौतम, तपेश शर्मा, मोहन लाल देवांगन, राजीव लोचन ठाकुर राजू, रंजन सिंहा, सहित अन्य सदस्यगण मौजूद थे

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button