CG बारिश अलर्ट: छत्तीसगढ़ में स्थानों पर होगी जबरदस्त बारिश, मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी, इन जिलों में गरज चमक के साथ वज्रपात होने की संभावना…. देखें कहा कहा वज्रपात की संभावना
रायपुर। प्रदेश में अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने अथवा गरज चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है। रायपुर में आकाश आंशिक मेघमय रहेंगे व गरज चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है। मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है। अगले 4 घंटे में बालोद, धमतरी, गरियाबंद, कांकेर, नारायणपुर, कोंडागांव तथा इससे लगे जिलों में गरज चमक के साथ वज्रपात होने की संभावना है।
मानसून द्रोणिका तटीय कच्छ से उदयपुर, गुना, गोंदिया, जगदलपुर, विशाखापट्टनम होते हुए दक्षिण-पूर्व की ओर पूर्व-मध्य बंगाल की खाड़ी तक स्थित है।एक चक्रीय चक्रवाती घेरा दक्षिण छत्तीसगढ़ के ऊपर 5.8 किलोमीटर ऊंचाई तक स्थित है। पूर्व- पश्चिम शियर जोन 19 डिग्री उत्तर में 3.1 किलोमीटर से 5.8 किलोमीटर ऊंचाई तक स्थित है।
कल दिनांक 15 जुलाई को प्रदेश के अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने अथवा गरज चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है। प्रदेश में एक-दो स्थानों पर गरज चमक के साथ वज्रपात होने की संभावना है। प्रदेश में अधिकतम तापमान में मामूली वृद्धि संभावित है।।