कोरोना काल में उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए रायगढ़ के पत्रकार मोहसिन खान हुए सम्मानित
प्रेस क्लब रायगढ़ द्वारा मोहसिन को किया गया सम्मानित
शक्ति से संवाददाता कन्हैया गोयल की खबर
सक्ती-छत्तीसगढ़ प्रदेश में विगत मार्च 2020 के बाद से निरंतर चले कोविड-19 काल मे उत्कृष्ट पत्रकारिता तथा पत्रकारिता के माध्यम से लोगों को कोविड-19 के प्रति जागरूक करने की दिशा में सकारात्मक पहल करने वाले छत्तीसगढ़ प्रदेश की ऊर्जाधानी रायगढ़ शहर के वरिष्ठ पत्रकार मोहसिन खान को प्रेस क्लब रायगढ़ द्वारा आयोजित कार्यक्रम में सम्मानित किया गया है,तथा रायगढ़ प्रेस क्लब के अध्यक्ष हेमंत थवाईत एवं सचिव नवीन शर्मा द्वारा उन्हें उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए सम्मानित करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की मंगल कामना की है, तो वही मोहसिन खान ने भी मिले इस सम्मान पर प्रेस क्लब रायगढ़ का आभार व्यक्त करते हुए कहा है कि कोविड की चुनौतियों में पत्रकारिता एक कठिन कार्य था, तथा इसके बावजूद उन्होंने निरंतर लोगों को पत्रकारिता के माध्यम से कोविड-19 की महामारी के प्रति जागरूक करने तथा कोरोना से संबंधित समस्याओं को शासन- प्रशासन के संज्ञान में लाने की सकारात्मक पहल की तथा इस दौरान उन्होंने स्वयं अपने आप को सुरक्षित कर कोविड-19 की इस बड़ी चुनौतियों में भी अपने पत्रकारिता संबंधी जिम्मेदारियों एवं दायित्वों का सजगता से निर्वहन किया है, तथा वे आने वाले समय में भी निरंतर अपने दायित्वों का निर्वहन बखूबी करते रहेंगे