छत्तीसगढ़ प्रांतीय युवा अग्रवाल मंच की प्रदेश कार्यकारिणी बैठक 18 जुलाई को
कार्यकारिणी बैठक में होगा नवनियुक्त जिला अध्यक्षों का सम्मान
शक्ति से संवाददाता कन्हैया गोयल की खबर
सक्ती-छत्तीसगढ़ प्रांतीय युवा अग्रवाल मंच की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक आगामी 18 जुलाई दिन- रविवार को सुबह 11:00 बजे से होटल आदित्य जयस्तंभ चौक रायपुर में आयोजित की गई है, बैठक में मार्गदर्शन हेतु छत्तीसगढ़ प्रांतीय युवा अग्रवाल मंच के संरक्षक कन्हैया अग्रवाल रायपुर एवं हरीवल्लभ अग्रवाल रायपुर प्रमुख रूप से उपस्थित रहेंगे, उक्तआशय की जानकारी देते हुए छत्तीसगढ़ प्रांतीय युवा अग्रवाल मंच के प्रदेश अध्यक्ष कन्हैया गोयल शक्ति एवं प्रांतीय महामंत्री नितेश अग्रवाल रायपुर ने बताया कि 18 जुलाई को सुबह 11:00 बजे से आयोजित बैठक में मंच द्वारा प्रस्तावित अगस्त 2021 के अखिल भारतीय अग्रवाल एजुकेटेड विवाह योग्य युवक युवती परिचय सम्मेलन की तैयारियों को लेकर चर्चा की जाएगी, साथ ही मंच द्वारा विगत माह प्रदेश के विभिन्न जिलों में नियुक्त किए गए जिला अध्यक्षों का सम्मान भी किया जाएगा एवं उन्हें नियुक्ति पत्र भी प्रदान किया जाएगा, प्रांतीय महामंत्री नितेश अग्रवाल ने बताया कि छत्तीसगढ़ प्रांतीय युवा अग्रवाल मंच द्वारा अखिल भारतीय एजुकेटेड विवाह योग्य युवती परिचय सम्मेलन को लेकर बृहद रूप से तैयारियां की जा रही हैं,एवं अगस्त माह में छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के वीआईपी रोड स्थित श्री राम स्वरूप निरंजन लाल धर्मशाला में यह दो दिवसीय सम्मेलन संपन्न होगा, तथा सम्मेलन का प्रचार प्रसार व्यापक रूप से अखिल भारतीय स्तर पर किया जाएगा एवं 18 जुलाई की बैठक में मंच के संगठन को प्रदेश, जिला एवं स्थानीय स्तर पर मजबूत बनाने की दिशा में भी चर्चा की जाएगी,प्रांतीय महामंत्री नितेश अग्रवाल ने छत्तीसगढ़ प्रांतीय युवा अग्रवाल मंच के सभी पदाधिकारी, सदस्यों, नवनियुक्त जिला अध्यक्षों एवं जिला कार्यकारिणी के पदाधिकारियों को आवश्यक रूप से प्रदेश कार्यसमिति की बैठक होटल आदित्य जय स्तंभ चौक रायपुर में पहुंचने की अपील की है