छत्तीसगढ़ में अब मेहमान ध्यान दें: बारात आई हेलीकॉप्टर से, शादी में गुटखा और शराब पीकर बारात में आना सख्त मना था…वायरल हुआ शादी कार्ड
छत्तीसगढ़ में अब मेहमान ध्यान दें: बारात आई हेलीकॉप्टर से, शादी में गुटखा और शराब पीकर बारात में आना सख्त मना था…वायरल हुआ शादी कार्ड
बिलासपुर। कोटा के पेंड्रापाट के निवासी अमरनाथ यादव अपने बेटे रामेश्वर की बारात की तैयारियों में जुटे हुए थे। पास के गाँव लीटिया में हैलीपैड बन गया है, और कुछ देर में हैलीकाप्टर आने वाला है। हालाँकि मौसम का बदलता रुख़ अमरनाथ को थोड़ा परेशान कर रहा था। अमरनाथ यादव किसान हैं और आठ एकड़ खुद की खेती के साथ साठ एकड़ से उपर अधिया में खेती लेते हैं।
अमरनाथ यादव ने बताया उनके पिता बिहारीलाल यादव की इच्छा थी कि उनके पोते की बारात हैलीकाप्टर से जाए, अब बिहारीलाल अपने पोते की बारात तक रहे नही, लेकिन उनकी इच्छा जरुर पूरी की है। रामेश्वर की बारात में गुटका और शराब पर कड़ा प्रतिबंध है। शादी के कार्ड में ही इसे छपवाया गया है। यदि कोई उल्लंघन करते पाया गया तो उसके लिए सजा जुर्माना भी है।।