बॉलीवुड ब्रेकिंग: टी-सीरीज कंपनी के MD ,गुलशन कुमार के बेटे भूषण कुमार पर दुष्कर्म का मामला दर्ज..30 वर्षीय युवती का दावा, भूषण कुमार ने तीन बार किया दुष्कर्म..इसके पहले भी एक युवती लगा चुकी ये ही आरोप!
मुंबई/गीतकार गुलशन कुमार के बेटे और टी-सीरीज मैनेजिंग डायरेक्टर भूषण कुमार पर बलात्कार का मामला दर्ज हुआ है. आरोप है कि प्रोजेक्ट में काम दिलाने का लालच देकर एक 30 साल की लड़की से उन्होंने तथाकथित बलात्कार किया. पीड़िता ने भूषण कुमार पर गम्भीर आरोप लगाते हुए पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी.
पीड़िता ने अपनी शिकायत में बताया कि उसके साथ तीन स्थानों पर दुष्कर्ष साल 2017 से 2020 के बीच में किया गया. पीड़ित महिला ने मुंबई के डीएन नगर थाने में केस दर्ज कराया है।
गौरतलब है कि इससे पहले टी-सीरीज कंपनी के एमडी भूषण कुमार का नाम मी टू आंदोलन में भी आया था। जून 2018 में भूषण कुमार पर “मी टू” आंदोलन के माध्यम से मरीना कुंवर नाम के एक महिला ने यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया गया था। इसके अलावा दिसंबर 2018 में भूषण कुमार पर आयकर चोरी और करोड़ों रुपए अवैध तरीके से विदेश भेजे जाने का भी आरोप लगा था।
आपको बता दें कि भूषण कुमार प्रख्यात संगीतकार और टीसीरिज कंपनी के संस्थापक दिवंगत गुलशन कुमार के बेटे हैं। गुलशन कुमार के 1997 में गोलीमार हत्या कर दी गई थी। गुलशन कुमार के बेटे भूषण कुमार फिलहाल टीसीरीज कंपनी के एमडी है।।