हो जाओ सावधान:-भारत मे कोरोना की तीसरी लहर आ सकती है अगस्त में, इन तीन चीजों जा ध्यान रखेगे तो दूसरी लहर से कमजोर रहेगी: ICMR
हो जाओ सावधान:-भारत मे कोरोना की तीसरी लहर आ सकती है अगस्त में, इन तीन चीजों जा ध्यान रखेगे तो दूसरी लहर से कमजोर रहेगी: ICMR
नई दिल्ली – इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) के महामारी विज्ञान और संक्रामक रोग विभाग के प्रमुख डॉ समीरन पांडा ने कहा कि देश में कोरोना वायरस संक्रमण की तीसरी लहर अगस्त के अंत तक आ सकती है। हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि दूसरी लहर के मुकाबले थर्ड वेव का असर कम होगा। उन्होंने कहा कि संक्रमण की तीसरी लहर भी पूरे देश में देखने को मिलेगी।
डॉ पांडा ने कहा- तीसरी लहर के लिए मुख्य रूप से चार चीजें जिम्मेदार हो सकती हैं। पहला, पहली और दूसरी लहर के दौरान जो इम्युनिटी हासिल हुई है, अगर वो कम होता है, तो तीसरी लहर आ सकती है। दूसरा, कोई वेरिएंट जो पहले से मिली इम्युनिटी को बायपास कर सकता है। तीसरा, नया वेरिएंट इम्युनिटी को बायपास नहीं भी कर पाए, लेकिन लोगों में तेजी से फैल सकता है। और चौथा, अगर राज्यों द्वारा समय से पहले प्रतिबंध हटाए जाते हैं, तो संक्रमण की नई लहर देखने को मिल सकती है।
तीसरी लहर के लिए क्या डेल्टा प्लस वेरिएंट जिम्मेदार हो सकता है? इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि डेल्टा (B.1.617.2) और डेल्टा प्लस (AY.1), दोनों वेरिएंट देश में फैल चुका है। उन्होंने कहा- डेल्टा वेरिएंट के कारण अब और इस तरह की स्वास्थ्य संकट नहीं हो सकता है।