CG BREAKING: राजधानी रायपुर सहित छतीसगढ़ में ब्लैक फंगस से ठीक हुये मरीजो को दोबारा हो रहा है ब्लैक फंगस
रायपुर. छत्तीसगढ़ में पिछले कुछ दिनों से ब्लैक फंगस के काफी मामले सामने आ रहे हैं. इनमे से ज्यादातर वो मरीज हैं, जिन्हें 2 महीने पहले ब्लैक फंगस हुआ था. इनका ऑपरेशन कर शरीर के अंग निकाले गए लेकिंन ठीक होने के बावजूद इन्हें फिर से फंगस ने घेर लिया. सिर्फ राजधानी रायपुर में पिछले 4 दिनों में ब्लैक फंगस के 18 और बिलासपुर में 6 मामले सामने आए हैं. छत्तीसगढ़ में अब भी ब्लैक फंगस के 161 सक्रिय मरीज हैं, जिनका इलाज अलग-अलग अस्पतालों में चल रहा है. छत्तीसगढ़ में अबतक ब्लैक फंगस के 400 से ज्यादा मामले सामने आए हैं. इनमें से 39 की मौत हो चुकी है|