कोरोना ब्रेकिंग: देश का ये पहला राज्य जहां पूरी आबादी को लग चुका है कोरोना वैक्सीन का पहला डोज, देखे ये उपलब्धि हासिल करने वाला कौनसा राज्य है
लद्दाख देश का पहला केंद्र शासित प्रदेश बन गया है जहां कोविड रोधी वैक्सीन की पहली डोज पूरी आबादी को लगाई जा चुकी है. यही नहीं यहां पर बाहर से आए लोगों का भी टीकाकरण हो गया है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से साझा की गई जानकारी के मुताबिक लद्दाख में रहने वाले सभी लोगों को कोविड रोधी वैक्सीन की पहली खुराक लगाई जा चुकी है.
अधिकारियों के मुताबिक लद्दाख में दूसरे चरण में भी टीकाकरण का रिकार्ड बनने जा रहा है. दूसरे चरण में करीब 66% लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है. इस केंद्र शासित प्रदेश में महामारी पर स्वास्थ्य कर्मियों का हौंसला भारी पड़ रहा है. लेह कारगिल शहरों के साथ स्वास्थ्य कर्मी दूरदराज में लोगों को टीका लगाने के लिए पर्वत, नदी, नाले लांघ रहे हैं. लद्दाख के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक लद्दाख ने पहले चरण में 100% वैक्सीनेशन का लक्ष्य हासिल करते हुए 18 साल से ऊपर के सभी 89,404 लोगों का टीकाकरण कर लिया है.