*झारखंड के राज्यपाल महामहिम रमेश बैस जी के पदभार कार्यक्रम में शामिल हुए भाजपा नेता शफिक अहमद (उर्फ) फुग्गा भाई*
*16 जुलाई, शुक्रवार/रांची झारखंड के नवनियुक्त राज्यपाल महामहिम रमेश बैस जी के पदभार कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से शफीक अहमद (उर्फ) फुग्गा जी शामिल हुए।*
*छतीसगढ़ से सांसद रहे झारखंड के नवनियुक्त राज्यपाल रमेश बैस जी के पदभार कार्यक्रम में झारखंड के मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन जी भी उपस्थित रहे। झारखंड के मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन और राज्यपाल रमेश बैस जी से सौजन्य मुलाकात करने के बाद शफ़ीक़ अहमद उर्फ फुग्गा भाई ने बताया कि झारखंड के नवनियुक्त राज्यपाल महामहिम रमेश बैस जी से उनके पुराने आत्मीय सम्बन्ध हैं, जब वे राजधानी रायपुर से प्रथम बार सांसद बने थे तब से ही से भारतीय जनता पार्टी के संघटन में रहते हुए रमेश बैस जी के साथ काम करने का और उनसे सीखने का सौभाग्य मिला। महामहिम रमेश बैस जी छत्तीसगढ़ की शान हैं और केंद्र की मोदी सरकार द्वारा लगातार उनके पद-प्रतिष्ठा में बढ़ोत्तरी की जा रही हैं जिससे पूरे प्रदेश की भारतीय जनता पार्टी के संघटन में हर्ष का माहौल हैं।*