प्रदेश में प्रदर्शन के दौरान इस राजनीतिक पार्टी के नेताओं ने लगाए ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ के नारे, पांच लोग पहुंचे हवालात
आगरा: प्रदर्शन के दौरान सपा नेताओं के द्वारा पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए जाने के मामले को लेकर पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। देश विरोधी नारा लगाने वाले पांचों नेताओं को पुलिस ने जेल भेज दिया है। बताया जा रहा है कि सपा नेताओं ने भाजपा सरकार के खिलाफ रैली करने के दौरान यह नारा लगाया है।
आगरा एसएसपी मुनिराज ने बताया कि समाजवादी पार्टी के कुछ कार्यकर्ता ज्ञापन देकर लौट रहे थे, रास्ते में कुछ लोगों ने पाकिस्तान ज़िंदाबाद का नारा लगाया। घटना का वीडियो वायरल हुआ, वीडियो की मदद से कुछ लोगों की पहचान करके 5 लोगों को गिरफ़्तार किया है। मुकदमा दर्ज़ करके उन्हें जेल भेजा जा रहा है।
समाजवादी पार्टी के कुछ कार्यकर्ता ज्ञापन देकर लौट रहे थे, रास्ते में कुछ लोगों ने पाकिस्तान ज़िंदाबाद का नारा लगाया। घटना का वीडियो वायरल हुआ, वीडियो की मदद से कुछ लोगों की पहचान करके 5 लोगों को गिरफ़्तार किया है। मुकदमा दर्ज़ करके उन्हें जेल भेजा जा रहा है: मुनिराज एसएसपी आगरा pic.twitter.com/AVDRnL7X4O
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 16, 2021
इस घटना का वीडियो शेयर करते हुए भाजपा ने कहा है कि आज आगरा में समाजवादी पार्टी के शहर अध्यक्ष वाजिद निसार के नेतृत्व में भाजपा के खिलाफ निकाली गई रैली में पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए गए। क्या समाजवादी पार्टी पाकिस्तान से संचालित हो रही है?