श्री रामकुमार पटेल छत्तीसगढ़ राज्य शाकंभरी बोर्ड के अध्यक्ष बने,बोर्ड में चार सदस्यों की भी हुई नियुक्ति
शक्ति से संवाददाता कन्हैया गोयल की खबर
सक्ती-छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की अनुशंसा के परिपालन में राज्य शासन द्वारा जारी एक आदेश के तहत श्री रामकुमार पटेल, जांजगीर -चांपा को छत्तीसगढ़ राज्य शाकंभरी बोर्ड का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है,कृषि विभाग के संयुक्त सचिव द्वारा जारी आदेश के तहत श्री दुखवा पटेल दुर्ग, श्री हरी पटेल कवर्धा, श्री अनुराग पटेल कोंडागांव एवं श्री पवन पटेल दुर्ग को छत्तीसगढ़ राज्य शाकंभरी बोर्ड का सदस्य नियुक्त किया गया है।