एजुकेशनछत्तीसगढ़

शक्ति विकासखंड के शासकीय मसानिया खुर्द स्कूल में नवाचारी शिक्षकों की अनुकरणीय पहल

शक्ति विकासखंड के शासकीय मसानिया खुर्द स्कूल में नवाचारी शिक्षकों की अनुकरणीय पहल

शक्ति से संवाददाता कन्हैया गोयल की खबर

सक्ती-सक्ती विकासखंड की पारा मुहल्ला क्लास में 17 जुलाई से खुल गया खिलौना का पिटारा,
राज्य शासन एवं जिला शिक्षा अधिकारी श्रीमती मीता मुखर्जी के निर्देशानुसार कोरोना के नियमों को ध्यान में रखते हुए
जिले के अंतिम छोर मसनियाखुर्द में ग्राम सरपंच संजय कुमार पटेल एवं सी एस सी लेखपाल चौधरी की उपस्थिति में साप्ताहिक कार्यकम बच्चो को मुहल्ला क्लास में जोड़ने के लिए बच्चों के अनुरूप शून्य निवेश एवं घरेलू सामग्री से निर्मित विज्ञान पर आधारित खिलौना का पिटारा लेकर शिक्षको की टीम ने बच्चों को आनन्दमयी वातावरण तैयार कर विज्ञान की अवधारणा के साथ शिक्षा प्रदान किये।कोरोना में क्लास से दूर रहे बच्चों को पुनः पढ़ाई से जोड़ने के लिए राज्य शासन एवं जिला शिक्षा अधिकारी श्रीमती मीता मुखर्जी के निर्देशानुसार नवाचार करते हुए खिलौना वाले गुरुजी शैलकुमार पाण्डेय ,विजय सिंह जगत एवं श्रीमती मीरा देवांगन आश्रम एवं प्रा शाला के साथ मसनिया खुर्द में मोहल्ला क्लास पर खिलौना से बच्चों को आनन्दमयी तरीको से क्लास लिया गया,बच्चे शिक्षको के करिश्माई प्रयोग देख कर बहुत उत्साहित हुए,जिसमें छोटे छोटे प्लास्टिक के पाइप को पिन से जोड़कर सांप बनाकर जैक बनाने को सिखाया,फूंक मार कर भारी वजन कैसे उठाये हवा की ताकत समझाया,गन्दे जल को त्वरित पीने लायक कैसे बनाये ,अपकेन्द्रन विधि।हैंड पंप कैसे कार्य करता है तुरन्त बना कर बने हैंड पंप से पानी निकाल कर बताये।भरी गिलास को उल्टा करने से पानी नही गिरता ,प्रयोग करके बताये,ज्ञात हो कि पिछले वर्ष ऑनलाइन में प्रयोग दिखा कर पूरे बच्चों को एवं शिक्षको को ऑनलाइन क्लास को रोचक बनाने की प्रेरणा पूरे जिले में सिखाये जिनके कारण राज्य से खिलौना वाले गुरुजी का खिताब प्राप्त हुआ।पिछले मार्च से ये टॉय एवं टी एल एम पर राज्य स्तर में कार्य कर रहे है।आज राज्य टॉय ग्रुप संचालित कर रही श्रीमती स्वाति पाण्डेय जी क्लास में सीधे वीडियो कॉलिंग के माध्यम से जुड़ी एंव कक्षा में नवाचारी गतिविधि को देख कर प्रभावित हुई एवं प्रसन्नता व्यक्त की।
आश्रम एवं प्राथमिक शाला द्वारा नियमित क्लास संचालित किया जा रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button