देशराज्य

BREAKING : कैदियों से SEX करती थी जेलर… पैंट में करा रखा था…कोर्ट में बताया इस वजह से किया था ऐसा…

अमेरिका के कैलिफोर्निया की एक सुधार अधिकारी को कैदियों के साथ सेक्स करने के आरोप में 7 महीने जेल की सजा सुनाई गई है। इस महिला अधिकारी ने सेक्स के लिए अपनी पैंट में छेद करवा रखा था. आरोप है कि इस अधिकारी ने जेल में 11 कैदियों के सामने एक दूसरे कैदी के साथ सेक्स किया था. इस महिला अधिकारी की पहचान कैलिफोर्निया के फ्रेस्नो काउंटी की सुधार अधिकारी 27 साल की टीना गोंजालेज के रूप में हुई है। वह 210 दिन उसी जेल में कैदी के रूप में बिताएगी, जहां वह काम करती थी। फ्रेस्नो काउंटी शेरिफ ऑफिस को दिसंबर 2019 में सूचना दी गई थी कि एक पुरुष कैदी जिसके पास सेल फोन था, वह कथित तौर पर गोंजालेज के साथ यौन संबंध बना रहा था।

 

इसके बाद जांच शुरू हुई और अज्ञात कैदी के सेल की तलाशी में सबूत के साथ एक सेल मिला, जिसने उन आरोपों का समर्थन किया कि गोंजालेज उसके साथ यौन संबंध बना रही थी। गोंजालेज को मई में गिरफ्तार किया गया। उसने 2016 और 2019 के बीच एक सुधार अधिकारी के रूप में काम किया।

वर्दी में छेद करवाकर संबंध

कैलिफोर्निया की आरोपी जेलर का नाम है टीना गोंजालेज, जिसकी उम्र 27 साल है और टीना के ऊपर आरोप लगा था कि उसने जेल के 11 कैदियों के साथ जिस्मारी रिश्ते बनाए थे और इसके लिए उसने अपने वर्दी में ही छेद करवा लिया था, ताकि संबंध बनाते वक्त कोई परेशानी ना हो। अभियोजकों ने कहा कि फ्रेस्नो काउंटी की सुधार अधिकारी 27 साल की टीना गोंजालेज ने जेल में कैदी के साथ ‘संबंध’ को आसान बनाने के लिए अपनी वर्दी में छेद कर लिया था। महिला जेलर गोंजालेज पर आरोप है कि उसने संबंध बनाने के लिए हिरासत में रखे गये एक कैदी के साथ विनती की थी और कैदी को संबंध बनाने के लिए राजी कर सके, इसके लिए वो कैदियों को शराब भी मुहैया कराती थी।

ऐसे हुआ मामले का खुलासा

इस मामले का खुलासा तब हुआ जब जेल के ही कुछ कर्मचारियों ने कैदियों को किसी महिला अधिकारी के साथ सेक्सुअल रिलेशनशिप के बारे में बात करते हुए सुना। इस मामले की सूचना फ्रेस्नो काउंटी के शेरिफ कार्यालय को दी गई। मामले की जांच के दौरान इस महिला अधिकारी के करतूतों का पता चलने के बाद पुलिस के होश उड़ गए। सहायक शेरिफ स्टीव मैककॉमस ने कहा कि इस महिला अधिकारी की हरकतें किसी भ्रष्ट दिमाग वाले अपराधी के जैसे थीं।

सेल फोन-ड्रग्स-रेजर भी दिया

गोंजालेज ने न सिर्फ संभोग किया, बल्कि उसे सेल फोन और ड्रग्स भी दी और इसके अलावा जेलबर्ड रेजर भी दिया और बाद में चेतावनी भी दी कि फोन की तलाशी ली जा रही है। पिछले महीने सजा सुनाए जाने के बाद जज माइकल इडियार्ट ने गोंजालेज से कहा, ‘मुझे लगता है कि आपने जो किया वह भयानक, बेवकूफी भरा था और आपने अपना करियर बर्बाद कर लिया।’

इस वजह से किया ऐसा

सुनवाई के दौरान टीना के बचाव पक्ष के वकील मार्टिन टैलिसनिक ने कहा कि उसने जिम्मेदारी ली और कहा कि उस समय उसकी शादी के अंत ने उसे कमजोर बना दिया, जिसके कारण उससे ऐसा हुआ। जेल में बंद कर्मचारियों या जेल में किसी और को कोई नुकसान या खतरा पहुंचाने का उनका इरादा कभी नहीं था।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button