जांजगीर चाम्पा जिले के नवाचारी शिक्षक पुष्पेंद्र कश्यप को मिला ग्लोबल बेस्ट टीचर अवॉर्ड
सक्ती से संवाददाता कन्हैया गोयल की खबर
सक्ती-वर्तमान में जब पूरा विश्व कोरोना जैसी महामारी से जूझ रहा है तो समाज में कुछ ऐसे शिक्षक भी है जिन्होंने अपने जज्बे और जुनून के बल पर शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर कार्य करते हुए समाज को एक नई दिशा देने का काम किया है। युथ फ़ॉर यूनीवर्सल एंड वोलिएंट्री एक्शन (युवा) द्वारा ऐसे शिक्षकों की पहचान कर उन्हें ग्लोबल बेस्ट टीचर अवॉर्ड 2021 दिया गया है।
युथ फ़ॉर यूनीवर्सल एंड वोलिएंट्री एक्शन (युवा) समाज के विभिन्न क्षेत्रों में बेहतरीन कार्य करने वाले लोगों को पहचान कर उन्हें उचित सम्मान देने का कार्य कर रहा है, छत्तीसगढ़ से ग्लोबल बेस्ट टीचर अवॉर्ड 2021 के लिए नवाचारी शिक्षक पुष्पेंद्र कुमार का चयन हुआ है। ग्लोबल बेस्ट टीचर अवार्ड समाज के उन शिक्षकों को समर्पित है जिन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में अपने कार्यों से एक नई मिसाल कायम की है ।कोराना कॉल में शिक्षक द्वारा निम्न कार्य किया गया Cg school.in के लिए यूट्यूब सामग्री का निर्माण हमर पारा टोली योजना,ऑनलाइन कक्षा 250 कक्षा,खेल खेल में विज्ञान प्रति शनिवार,ऑनलाइन वृद्धजन गांधी जयंती सफाई जागरूकता अभियान,
पालक सम्मेलन,बालिका शिक्षा,शिक्षा सारथी सम्मान अरगुमेंट रियलिटी से बच्चों को शिक्षा 89 सहायक सामग्री का निर्माण,शून्य निवेश पर ऑनलाइन फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता,शून्य निवेश पर वार्षिक उत्सव कार्यक्रम,राज्य स्तरीय ऑनलाइन क्विज प्रतियोगिता,गूगल फॉर्म से बच्चों का आकलन,कोरोना जागरूकता अभियान,ऑनलाइन खिलौना प्रदर्शनी कार्यक्रम,छत्तीसगढ़ स्थापना दिवस पर विशेष कक्षाहमर मिस कॉल गुरु जी ( शंका समाधान के लिए)ऑनलाइन पाठ्य येत्तर कार्यक्रम ,रचनात्मक कार्यों से बच्चों को शिक्षा ऑनलाइन पाठ्येटर कार्यक्रम,राज्य स्तर कोराना जागरूकता अभियान ,राज्य स्तरीय स्वास्थ्य दिवस गणित दिवस छत्तीसगढ़ स्थापना दिवस पर क्यूज प्रतियोगिता ,यूट्यूब पर वीडियो निर्माण, दृ ष्टिहीन बच्चों का ऑनलाइन क्विजप्रतियोगिता खिलौना निर्माण।