लौट रहा है लॉकडाउन:पूरे प्रदेश में 27 जुलाई तक लॉकडाउन, कोरोना की स्थिति को देखते हुए प्रदेश की सरकार ने लिया निर्णय
चंडीगढ़: कोरोना संक्रमण की रफ्तार कम होने के बाद देश के कई राज्यों में अनलॉक कर दिया गया है। लेकिन जहां संक्रमण अधिक है, वहां अभी भी लॉकडाउन (Lockdown) जैसी पाबंदियां लागू है। इसी बीच खबर आ रही है कि हरियाणा सरकार ने लॉकडाउन (Lockdown) जैसी पाबंदियां 27 जुलाई तक बढ़ाया है।
मिली जानकारी के अनुसार हरियाणा की खट्टर सरकार (Haryana Government) ने लॉकडाउन 27 जुलाई तक बढ़ा दी है। हालांकि सरकार ने इस दौरान कुछ अन्य सेवाओं को भी छूट दी है। सरकार ने 19 जुलाई से COVID प्रोटोकॉल का पालन करते हुए 50% बैठने की क्षमता के साथ रेस्तरां और बार को सुबह 10 बजे से रात 11 बजे तक खोलने की अनुमति है