माननीय विधायक विकास उपाध्याय जी ई मोपेड से अचानक आज सुबह गुड़ीयारी पड़ाव पहुचे।
सरल एवं सहज व्यक्तित्व के धनी
रायपुर पश्चिम विधायक एवं संसदीय सचिव माननीय विकास उपाध्याय जी आज अचानक ई मोपेड से गूढियारी पड़ाव पहुचे। विधायक जी को अकेले ई मोपेड मे देखकर आसपास की सम्मानित जनता विधायक जी को अपने बीच पाकर उनके चेहरे मे खुशी झलक उठी, छेत्र की सम्मानित जनता से रुबरु हुए उनकी समस्या को सुने और तत्काल निराकरण के निर्देश दिये।
विधायक जी के साथीगनो को सुचना मिलते ही विधायक जी से मिलने पहुचे।
विधायक जी के साथीगण ब्लॉक अध्य्छ दाऊलाल साहू जी, मोनू माहेश्वरी जी,मोहम्मद सादिक जी,संदेश गुप्ता जी ,घनश्याम देवांगन जी,शानू दिवान जी,भूपेन्द्र शर्मा जी,मानसिंग जी,अजय शर्मा जी,किशोर जैन जी,संजय मित्तल जी एवं अन्य कांग्रेसजन उपास्थिथ थे।