28 29 अगस्त को राजधानी रायपुर में होगा अग्रवाल समाज के एजुकेटेड विवाह योग्य बच्चों का परिचय सम्मेलन
28 29 अगस्त को राजधानी रायपुर में होगा अग्रवाल समाज के एजुकेटेड विवाह योग्य बच्चों का परिचय सम्मेलन
18 जुलाई को छत्तीसगढ़ प्रांतीय युवा अग्रवाल मंच की प्रदेश कार्यसमिति की संपन्न बैठक में हुआ फैसला
मंच के प्रदेश कोषाध्यक्ष बने क्षितिज अग्रवाल, महिला विंग का प्रदेश संयोजक बनाया गया रायपुर की संध्या अग्रवाल को
शक्ति से संवाददाता कन्हैया गोयल की खबर
सक्ती-छत्तीसगढ़ प्रांतीय युवा अग्रवाल मंच द्वारा आगामी 28 एवं 29 अगस्त को छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के श्री रामस्वरूप दास निरंजन लाल धरमशाला वीआईपी रोड में अग्रवाल समाज के अखिल भारतीय स्तर के एजुकेटेड विवाह योग्य युवक-युवतियों का दो दिवसीय वैवाहिक परिचय सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा, उक्तआशय का निर्णय 18 जुलाई को छत्तीसगढ़ प्रांतीय युवा अग्रवाल मंच की होटल आदित्य रायपुर में संपन्न प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में लिया गया, बैठक में प्रमुख रूप से मंचस्थ पदाधिकारियों में छत्तीसगढ़ प्रांतीय युवा अग्रवाल मंच के संरक्षक कन्हैया अग्रवाल, हरीवल्लभ अग्रवाल रायपुर, डॉ निर्मल कुमार अग्रवाल, सुनील रामदास, प्रांतीय अध्यक्ष कन्हैया गोयल शक्ति, प्रांतीय महामंत्री नितेश अग्रवाल प्रमुख रूप से मौजूद थे, कार्यक्रम का संचालन छत्तीसगढ़ प्रांतीय युवा अग्रवाल मंच के संरक्षक कन्हैया अग्रवाल ने करते हुए विस्तार पूर्वक परिचय सम्मेलन के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि अखिल भारतीय स्तर के अग्रवाल समाज के एजुकेटेड बच्चों का यह परिचय सम्मेलन विगत 9 वर्षों से किया जा रहा है तथा इस वर्ष भी कोविड-19 के निर्देशों का पालन करते हुए सम्मेलन संपन्न होगा प्रदेश कार्यसमिति की बैठक को हरीवल्लभ अग्रवाल, सुनील रामदास, डॉक्टर निर्मल कुमार अग्रवाल एवं प्रांतीय महामंत्री नितेश अग्रवाल ने भी संबोधित करते हुए कहा कि आज वर्तमान समय में समाज में विवाह योग्य बच्चों के संबंध तलाशने के लिए अभिभावकों को मंच द्वारा एक उचित माध्यम उपलब्ध करवाया जाता है तथा इस अवसर पर पत्रिका प्रकाशित की जाएगी जिसमें विवाह योग्य बच्चों के बायोडाटा भी प्रकाशित किए जाएंगे बैठक के दौरान छत्तीसगढ़ प्रांतीय युवा अग्रवाल मंच के प्रदेश कार्यसमिति के विभिन्न जिलों में नियुक्त किए गए नवनियुक्त जिला अध्यक्षों का शाल, श्रीफल, माला एवं नियुक्ति पत्र देकर स्वागत सम्मान किया गया, एवं सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों का परिचय पत्र भी संपन्न हुआ, एवं बैठक में आगंतुक पदाधिकारियों ने भी परिचय सम्मेलन को लेकर तथा मंच के संगठन को मजबूत बनाने की दिशा में अपने महत्वपूर्ण सुझाव दिए तथा सभी के सुझाव पर आने वाले दिनों में अमल करने का निर्णय लिया गया बैठक के दौरान मंच की महिला विंग की प्रदेश प्रभारी श्रीमती संध्या अग्रवाल को एवं मंच के प्रदेश कोषाध्यक्ष का दायित्व क्षितिज अग्रवाल को दिया गया तथा महिला विंग ने भी परिचय सम्मेलन को लेकर अपने सुझाव दिए,तथा सभी के सुझाव से परिचय सम्मेलन को बेहतर बनाने का निर्णय हुआ साथ ही परिचय सम्मेलन के अवसर पर आवास व्यवस्था, वित्त व्यवस्था, भोजन व्यवस्था, परिचय पुस्तिका, बायोडाटा फॉर्म कलेक्शन सहित विभिन्न विषयों पर विस्तार पूर्वक चर्चा कर मंच सदस्यों को जिम्मेदारियां दी गई तथा पत्रिका के प्रभारी अशोक गोयल ने भी सभी मंच साथियों से आग्रह किया कि वह अपने-अपने क्षेत्रों से विवाह योग्य बच्चों का बायोडाटा 10 अगस्त तक अनिवार्य रूप से प्रदेश कार्यालय रायपुर को प्रेषित करें ताकि उन बच्चों का बायोडाटा पत्रिका में प्रकाशित किया जा सके वहीं मंच के जिला एवं स्थानीय इकाइयों के सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को प्रदेश नेतृत्व द्वारा शुभकामनाएं देते हुए अपने- अपने क्षेत्रों में संगठन को मजबूत बनाने की दिशा में सकारात्मक पहल करने का भी आग्रह किया गया एवं बैठक के अंत में कोविड-19 कॉल के दौरान दिवंगत लोगों को 2 मिनट का मौन धारण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई बैठक के दौरान नवनियुक्त जिला अध्यक्षों में जांजगीर-चांपा जिला, कोरिया जिला, धमतरी जिला, मुंगेली जिला, राजनांदगांव जिला सहित अन्य जिलों के अध्यक्ष भी उपस्थित हुए तथा सभी पदाधिकारियों को परिचय सम्मेलन संबंधी प्रचार सामग्री का भी वितरण किया गया छत्तीसगढ़ प्रांतीय युवा अग्रवाल मंच की 18 जुलाई को आयोजित प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में प्रमुख रूप से कन्हैया अग्रवाल रायपुर, हरीवल्लभ अग्रवाल रायपुर, डॉ निर्मल कुमार अग्रवाल रायपुर, परिचय सम्मेलन के स्वागत अध्यक्ष सुनील रामदास, कन्हैया गोयल शक्ति, नितेश अग्रवाल रायपुर, पंकज अग्रवाल रायपुर वैभव अग्रवाल विकी रायपुर, मुकेश अग्रवाल रायपुर, अशोक गोयल रायपुर, मनोज गोयल बागबाहरा, विनोद अग्रवाल तर्रा पाटन, क्षितिज अग्रवाल, चिराग अग्रवाल लल्ली, आनंद अग्रवाल मनेंद्रगढ़,श्रीमत्ती प्रीति अग्रवाल,ऋषि अग्रवाल मनेंद्रगढ़, पीयूष अग्रवाल डोंगरगढ़ राजनांदगांव, नीलेश अग्रवाल मुंगेली,विष्णु अग्रवाल मुंगेली,सौरभ अग्रवाल रायपुर, श्रीमती गंगा अग्रवाल, श्रीमती संध्या अग्रवाल, श्रीमती प्रीति अग्रवाल, श्रीमती जया अग्रवाल, श्रीमती अमिता सिंघानिया, श्रीमती रेनू पोद्दार, अमित अग्रवाल चौधरी, संतोष बजाज, सहित काफी संख्या में मंच सदस्य एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे