RAIPUR BREAKING: राजधानी रायपुर में देर रात फिर बढ़े नए कोरोना मरीज, इतने हुए स्वस्थ, एक्टिव मरीज भी बढ़े,देखे रायपुर का हाल
रायपुर। राजधानी रायपुर में देर रात 19 कोरोना मरीजों की पहचान हुई है। वही हॉस्पिटल से 06 और होम आइसोलेशन से 10 कुल 16 मरीज स्वस्थ हुए है। जबकि किसी मरीज की मौत नहीं हुई, इस प्रकार मौत का कुल आकड़ा 3136 हुआ, साथ ही अब रायपुर में एक्टिव मरीज 232 है। आज तक रायपुर में 157518 मरीजो की पहचान हुई है और 154150 मरीजों ने कोरोना से जंग जीती है।।