अजब गजब: ये क्या, कुत्ते ने अपनी शादी में सजी हुई दुल्हन के साथ पोज़ दे कर कराया फोटो शूट, देखें फोटो
नई दिल्ली | आपने शादियां तो बहुत देखी होंगी और वेडिंग फोटोशूट भी देखे होंगे लेकिन एक अनोखी शादी का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर आपको भी धड़कन मूवी का गाना ‘दूल्हे का सहरा सुहाना लगता है’ याद आ जाएगा | हैरान कर देने वाली बात यह है कि यह इंसानों की नहीं बल्कि कुत्तों की शादी का शूट है |
दरअसल, @24_birds_animals यूजरनेम के इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो डाला है, जिसमें दिखाया गया है कि कुत्ते की एक जोड़ी की शादी कराई गई है | आप देख पाएंगे कि फीमेल डॉग ने बिंदी लगाई हुई है, सिर पर पल्लू रखा हुआ है और बालों का विग और उस पर झुमका भी टांगा हुआ है | इस दुल्हन के साथ ही एक मेल डॉग दूल्हा बना खड़ा है | दोनों के ही गले में वरमाला डली हुई है |
कुत्तों के इस निराले वेडिंग फोटोशूट को देखकर लोग भी खुद को कमेंट करने से नहीं रुक पा रहे हैं | अब तक इस वीडियो को हजारों लोग देख चुके हैं और इस पर जमकर टिप्पणी भी कर रहे हैं | इस वीडियो को देखकर एक यूजर ने कमेंट किया, ‘बस यही बाकी था.’ वहीं एक यूजर ने कहा, ‘क्यूट लेकिन क्या आपको पता है इन्हें टॉर्चर किया जाता है.’ वीडियो के कमेंट सेक्शन में कुछ लोग अपने दोस्तों को चिढ़ाने के लिए उन्हें टैग भी कर रहे हैं | वहीं एक यूजर ने मजाक में कहा कि आंटियां कह रही होंगी कि जोड़ी ठीक से नहीं मिलाई गई