मुस्लिम समाज द्वारा इदुअजहा (बकरीद) का त्यौहार 21 जूलाई को मनाया जाएगा-रफीक सिद्दीकी
शक्ति से संवाददाता कन्हैया गोयल की खबर
सक्ती-हजरत पैगम्बर इब्राहिम अलेसलाम की त्याग और बलिदान के याद मे मनाया जाने वाला मुस्लमानो का प्रमुख त्यौहार इदुअजहा (बकरीद) 21 जुलाई को मनाया जाएगा, उक्ताशय की जानकारी देते हुए जांजगीर चांपा जिला मुस्लिम जमात के कार्यकारी अध्यक्ष रफीक सिद्दीकी ने बताया कि इदुअजहा (बकरीद) 21 जुलाई दिन बुधवार को कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए मनाया जाएगा, इस दिन प्रातः विशेष नमाज अदा कि जाएगी हैसियतमंद मुस्लमान अपने-अपने घरो मे बकरो की कुर्बानी करेंगे, ये सिलसिला तीन दिनों तक जारी है, कोविड 19 को देखते हुए त्यौहार सादगीपूर्ण व शासन के दिशा निर्देशो का पालन करते हुए मनाने की अपील जमात के लोगों से की है