संसद के मानसून सत्र में भाग लेने दिल्ली पहुंचीं कोरबा सांसद श्रीमत्ती ज्योत्सना महंत
23 जुलाई को होंगा सांसद का कोरबा प्रवास
शक्ति से संवाददाता कन्हैया गोयल की खबर
सक्ती-कोरबा लोकसभा क्षेत्र की सांसद श्रीमती ज्योत्सना चरणदास महंत संसद के मानसून सत्र में भाग लेने के लिए दिल्ली पहुंचीं हैं। मानसून सत्र में उनके द्वारा संसदीय क्षेत्र के विभिन्न मुद्दों को प्रमुखता से सदन में रखा जाएगा। संसदीय क्षेत्र के कोरबा, कोरिया, जीपीएम जिला की प्रमुख मांगों और ज्वलंत मुद्दों एवं समस्याओं के संदर्भ में सांसद के द्वारा केन्द्रीय मंत्रियों से भी अपनी बात रखी जाएगी व निराकरण हेतु ठोस प्रयास किया जाएगा। मानसून सत्र में शामिल होने के पश्चात 23 जुलाई को सांसद श्रीमती ज्योत्सना महंत कोरबा जिले के प्रवास पर रहेंगी।