छत्तीसगढ़देशराज्यविदेशव्यापार

सोना चांदी बाजार:-आज सोने-चांदी की कीमतों में आई भारी गिरावट, जानिए आपके शहर में क्या है भाव…

सोना चांदी बाजार:-आज सोने-चांदी की कीमतों में आई भारी गिरावट, जानिए आपके शहर में क्या है भाव…

नई दिल्लीः सोने चांदी के दामों में एक बार फिर गिरावट दर्ज की गई है. बाजारों में लगातार बढ़त के बाद सोमवार को सोने के साथ साथ चांदी में भी सुस्ती देखी गई. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज के अनुसार सोना 48,076 रुपये प्रति 10 ग्राम के लेवल पर कारोबार कर रहा है. इसके साथ ही चांदी 0.4 फीसदी यानी 274 रुपये की गिरावट के साथ 68045 रुपये प्रति किलोग्राम चल रहा है.

इन शहरों में ये है आज की कीमते.
मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक मुंबई में आज 22 कैरेट सोने का भाव 47,190 रुपये प्रति 10 ग्राम और 24-कैरेट सोने की कीमत 48,190 रुपये प्रति 10 ग्राम है. वहीं चेन्नई में 22 कैरेट सोने का भाव 45,410 रुपये प्रति 10 ग्राम और 24 कैरेट सोने का भाव 49,540 रुपये प्रति 10 ग्राम है. इसके अलावा दिल्ली में 22 कैरेट सोने का भाव का 47,400 रुपये प्रति 10 ग्राम और 22 कैरेट सोने की कीमत 51,700 रुपये प्रति 10 ग्राम है. कोलकाता में 22 कैरेट सोने का भाव 47,020 रुपये प्रति 10 ग्राम और 24 कैरेट सोने का भाव 48,460 रुपये प्रति 10 ग्राम बना हुआ है.

ऐसे करें सोने की शुद्धता की पहचान
बता दें कि 24 कैरेट सोना सबसे शुद्ध होता है, लेकिन 24 कैरेट गोल्ड की ज्वेलरी नहीं बनती है.आम तौर पर ज्वेलरी बनाने के लिए 22 कैरेट सोने का इस्तेमाल किया जाता है, जिसमें 91.66 फीसदी सोना होता है. अगर आप 22 कैरेट सोने की ज्वेलरी लेते हैं तो आपको पता होना चाहिए कि इसमें 22 कैरेट गोल्ड के साथ 2 कैरेट कोई और मेटल मिक्स किया गया है. ज्वेलरी में शुद्धता को लेकर हॉलमार्क से जुड़े 5 तरह के निशान होते हैं, और ये निशान ज्वेलरी में होते हैं.

इसमें से एक कैरेट को लेकर लेकर होता है. अगर 22 कैरेट की ज्वेलरी होगी तो उसमें 916, 21 कैरेट की ज्वेलरी पर 875 और 18 कैरेट की ज्वेलरी पर 750 लिखा होता है. वहीं अगर ज्वेलरी 14 कैरेट की होगी तो उसमें 585 लिखा होगा. आप खुद ज्वेलरी में इस निशान को देख सकते हैं.

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने में सपाट कारोबार
वहीं अंतरराष्ट्रीय बाजार में आज सोने का भाव फ्लैट रहा है. शुक्रवार को करीब 1 फीसदी की गिरावट दर्ज करने के बाद आज हाजिर सोना 1,813.83 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुआ. वहीं चांदी 0.6 फीसदी गिरकर 25.50 डॉलर प्रति औंस पर रही. इधर 0.2 फीसदी गिरकर 1100.55 डॉलर पर बंद हुआ है. वहीं अमेरिकी डॉलर फिलहाल रुपये के मुकाबले तीन महीने के उच्च स्तर पर है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button