देशमध्य प्रदेशराज्य
आशिक मिजाज IAS : इस IAS ने की चार शादियां, नौकरानी तक को नहीं छोड़ा…..एक माशूका भी थी, जिस पर लुटाये करोड़ों रूपये, लेकिन शादी नहीं की….
इंदौर। IAS अफसर की आशिकी के किस्सों ने पुलिस को भी हैरान कर दिया है। IAS संतोष वर्मा के बारे में खुलासा हुआ है कि उसने चार-चार शादियां की है और एक लड़की को माशूका बनाकर रखा है। संतोष वर्मा को हाल ही पुलिस ने फर्जी तरीके से प्रमोशन लेने के मामले में गिरफ्तार किया है। आशिकमिजाज IAS संतोष वर्मा की जहां पोस्टिंग हुई, वहीं उसने रासलीला रचानी शुरू कर दी। कमाल की बात ये है कि IAS ने घर की नौकरानी तक को नहीं छोड़ा और उससे भी शादी कर ली।
हालांकि पुलिस से पूछताछ में अभी तक अफसर ने अपनी आशिकी की बात नहीं कबूली है। जल्द ही राज्य सरकार अफसर के खिलाफ सस्पेंशन आर्डर जारी कर सकती है। जानकारी के मुताबिक रीवा में राज्य प्रशासनिक सेवा के अफसर रहते जब उनकी पोस्टिंग सांख्यिकी अधिकारी के रूप में थी, तो वहां उन्होंने अपनी नौकरानी से ही शादी कर ली। डिप्टी कलेक्टर रहते उसने तो हद ही कर दी। बतौर डिप्टी कलेक्टर संतोष वर्मा ने दो-दो शादियां की।