BIG BREAKING: चल गई गुरु की गुरुगिरी,देर रात आखिरकार नवजोत सिंह सिद्धू बने पंजाब कांग्रेस के नए अध्यक्ष, 4 कार्यकारी अध्यक्षों की भी हुई नियुक्ति
नई दिल्लीः सियासी उठापटक के बीच अब आखिरकार नवजोत सिंह सिद्धू को प्रदेश कांग्रेस कमेटी की कमान सौंप दी गई है. इंडियन नेशनल कांग्रेस कमेटी ने नवजोत सिंह सिद्धू को प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष बनाने का ऐलान कर दिया है. इसके साथ ही सिद्धू के अलावा पंजाब के लिए 4 कार्यकारी अध्यक्ष भी बनाए गए है. इस संबंध में कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने आदेश जारी कर दिया है. जारी आदेश के मुताबिक कार्यकारी अध्यक्षों में संगत सिंह, सुखविंदर सिंह, पवन गोयल और कुलजीत सिंह नागरा का नाम शामिल है.
इससे पहले रविवार को सिद्धू पटियाला स्थित अपने आवास ने निकले और कैबिनेट मंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा और छह अन्य विधायकों के साथ विधायक मदन लाल के आवास मिलने पहुंचे थे. इसके बाद सिद्धू ने लुधियाना के खन्ना में पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात की. उधर, किसान और पंजाब में कांग्रेस के मुद्दों को लेकर राज्यसभा सांसद प्रताप सिंह बाजवा के नई दिल्ली स्थित अपने आवास पर बड़ी बैठक की. बैठक में पंजाब के सभी कांग्रेस सांसद शामिल हुए