अपराधछत्तीसगढ़देशमध्य प्रदेश
RAIPUR BREAKING:रायपुर की सायबर क्राइम पुलिस की बड़ी सफलता, रायपुर के कई ATM में FEVICOL लगा गड़बड़ी कर लाखों रुपए गायब करने वाले को मध्यप्रदेश से किया गिरफ़्तार
RAIPUR BREAKING:रायपुर की सायबर क्राइम पुलिस की बड़ी सफलता, रायपुर के कई ATM में FEVICOL लगा गड़बड़ी कर लाखों रुपए गायब करने वाले को मध्यप्रदेश से किया गिरफ़्तार
रायपुर/ राजधानी रायपुर के अलग-अलग क्षेत्रो में स्थित एटीएम में फेवीक्विक लगा गड़बड़ी कर लाखो रुपए लेकर फरार होने वाले मेवात गैंग के एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
आपको बता दे कि आरोपी हरियाणा के मेवात का रहने वाला है व आरोपी का नाम आजाद खान है जिसे हरियाणा भागते हुए सागर मध्यप्रेदश से गिरफ्तार किया गया है। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसकी गैंग का सरगना हारून खान है जो अपने 3 अन्य साथियों के साथ फरार है जिनकी तलाश पुलिस कर रही है। यह कार्यवाही साइबर सेल ने की है.