रायपुर: बढ़ती महंगाई और पेट्रोल-डीजल के दामों में वृद्धि को लेकर अब सोशल मीडिया में भी बवाल मचा हुआ है। ट्विटर में कई तरह हैष टैग ट्रेंड हो रहा है। वैसे तो ट्विटर पर तरह-तरह के हैषटैग ट्रेंड करते रहते है। वहीं आज #ThankYou ModiJi Challenge ट्रेड कर रहा हैं। जिसमें लोग पेट्रोल पम्प पर लगी प्रधानमंत्री मोदी के पोस्टर के सामने दंडवत प्रणाम करते हुए अपनी तस्वीर ट्विटर पर पोस्ट करने लगे हैं। फिर यह ट्रेंड एक चैलेंज में बदल गया और देखते ही देखते लोग जमकर ट्विटर पर मीम्स बनाकर पोस्ट करने लगे।वहीं एक व्यक्ति का ट्विट खूब वायरल हो रहा है. उसमें वह प्रधानमंत्री के पोस्टर के सामने जमीन पर लेट कर दोनों हाथों को जोड़कर प्रणाम कर रहा हैं।
Join the campaign 🔥#ThankYouModiJiChallenge pic.twitter.com/w9WdpNDoE0
— Mohamed Siddik Iyc (@Siddik_IYC) July 19, 2021
तरह-तरह के ट्विट्स के बीच प्रधानमंत्री का 2012 वाला पुराना ट्विट एक बार फिर से सामने आने लगा है. जिसमें पेट्रोल की कीमतों को लेकर उन्होंने ट्विट कर अपनी चिंता व्यक्त की थी। और लिखा था (#पेट्रोल की कीमतों में भारी बढ़ोतरी कांग्रेस के नेतृत्व वाली यूपीए की विफलता का एक प्रमुख उदाहरण है। इससे गुजरात पर सैकड़ों करोड़ का बोझ पड़ेगा। प्रधानमंत्री का यह पुराना ट्विट शेयर करते हूए यूजर ने लिखा (बिल्कुल सही मोदी जी पेट्रोल की कीमतों में बढ़ोतरी केंद्र सरकार की विफलता का एक प्रमुख उदाहरण है) जिसे अब लोग फिर से एक बार शेयर कर रहे है।
1. हमें 10 करोड़ रोजगार देने के लिए धन्यवाद।
2. कोरोना को हराने के लिए धन्यवाद।
3. देश में शांति सद्भाव और सबसे महत्वपूर्ण एकता बनाए रखने के लिए धन्यवाद।
4. अद्भुत अर्थव्यवस्था के लिए धन्यवाद।
और, तानाशाह न होने के लिए धन्यवाद।
इस ट्विट को लोगों ने खूब पसंद किया जो कि एक प्रोटेस्ट का विडियो हैं। जिसमे मोदी जी के भाषण का आॅडियो चलाकर उनके किये गये सवालों के प्रोटेस्टर्स जवाब दे रहे है। जैसे कि मोदी जी बोलते हैं – पेट्रोल के दाम कम हूए कि नहीं हुए…. तो प्रोटेस्टर्स जवाब देते है, नहीं हुए है। इस वीडियो को देखने में लोगों को बहुत मजा आ रहा हैं। प्रोटेस्ट आॉफ द ईयर के नाम से चल रहा हैं ये वीडियो खूब वायरल हो रहा है।