छत्तीसगढ़संस्कृतिहेल्थ

रंगोली फाउंडेशन ने डोंगरगढ़ की 24 वर्षीय दुर्गा वर्मा के ब्लड कैंसर के इलाज हेतु दी ₹50000 की सहयोग राशि

रंगोली फाउंडेशन ने डोंगरगढ़ की 24 वर्षीय दुर्गा वर्मा के ब्लड कैंसर के इलाज हेतु दी ₹50000 की सहयोग राशि

शक्ति से संवाददाता कन्हैया गोयल की खबर

सक्ती-ब्लड केंसर की बीमारी से जूझ रही 24 वर्षीय दुर्गा वर्मा के इलाज के लिए रंगोली फाउंडेशन के द्वारा उनके परिवार को रूपये 50 हजार रूपये की आर्थिक सहायता प्रदान की गयी,रंगोली फाउंडेशन के संस्थापक निलेश खांडे के अनुसार 24 वर्षीय दुर्गा वर्मा पिछले कुछ सालो से ब्लड केंसर से पीड़ित थी, जिसका लम्बे समय से इलाज एम्स रायपुर में चल रहा था, आगे बेहतर इलाज के लिए उसके परिवार ने उसे बालको मेडिकल सेण्टर रायपुर में भर्ती कराया है जहा अगले एक महीने के अन्दर बोन मेरो ट्रांसप्लांट होना है| डोंगरगढ़ की रहने वाली इस मरीज के पिता नहीं है परिवार का भरण पोषण उसके बड़े भाई के द्वारा किया जाता है जो बिजली विभाग में लाइनमैन के पद पर कार्यरत है, आगे इलाज के लिए उनको लगभग 30 लाख रूपये की आवश्यकता है जिसमे से परिवार ने अपने द्वारा आधे पैसे का इन्तजाम कर लिया है परन्तु आगे और नहीं हो पाने के कारण मरीज के भाई के द्वारा रंगोली फाउंडेशन से संपर्क किया गया तब फाउंडेशन के सदस्यों ने आपसी सहयोग से 50 हज़ार की राशी एकत्र कर परिवार को दिया है और आगे के लिए भी परिवार और रंगोली फाउंडेशन दोनों प्रयासरत है,ज्ञात होकि रंगोली फाउंडेशन पूर्व से ही जरुरतमंदो की आर्थिक सहायता करता आ रहा है, फाउंडेशन से जुड़े सदस्यों के द्वारा थोड़ी थोड़ी राशी इकट्टा कर आर्थिक सहायता की जाती है परन्तु धीरे धीरे लोगो की उम्मीदे बढती जा रही है और सम्पूर्ण छत्तीसगढ़ से मदद के लिए संस्थापक निलेश खांडे, हर्ष डनसेना, विकास शर्मा के पास फोन आते है परन्तु फाउंडेशन में सहयोग करने वाले हाथो की कमी के सभी की मदद किया जाना संभव नहीं हो पा रहा है इसलिए फाउंडेशन आम जनों से भी निवेदन करता है कि जो भी व्यक्ति मदद की भावना रखता है वो रंगोली फाउंडेशन को आर्थिक सहयोग कर किसी जरूरतमंद के लिए अपना हाथ बढ़ा सकता है इसके लिए आप फाउंडेशन से 9406368835 पर व्हाट्स एप्प करके जानकारी ले सकते है |

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button